- 6 मई से होने वाली भर्ती में अभ्यर्थियों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना जरूरी

- बढ़ते केसेज पर अंकुश लगाने के लिए एआरओ बरेली ने की कवायद

BAREILLY:

सेना में भर्ती में दलाल सेंध न लगा पाएं। इसके लिए एआरओ बरेली ने कदम उउाया है। अब अभ्यर्थियों को सेना भर्ती के दौरान तभी एडमिट कार्ड मिलेगा, जब उनके पास आधार कार्ड होगा। इससे अभ्यर्थी की वास्तविकता की जांच हो सकेगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को पैन कार्ड भी साथ लाना होगा। पिछली सेना भर्ती में दलालों की सक्रियता को देखते ऐसा किया गया है।

क्ब् मई तक होगी भर्ती

बरेली आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस की ओर से इस वर्ष म् से क्ब् मई तक सीधी भर्ती भरतौल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। टोकन देने के बाद अभ्यर्थियों की दौड़, बीम, सेटअप्स, लंबी कूद के बाद सुबह करीब नौ बजे से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें स्टूडेंट्स को एसेंसिएल डॉक्यूमेंट्स में मार्कशीट, निवास, आय एवं अन्य प्रमाण पत्र दिखाने होंगे। साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड भी दिखाना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आधार कार्ड और पैन कार्ड नहीं देता तो उसे रिटेन एग्जाम के लिए मिलने वाले एडमिट कार्ड लेते समय आधार और पैन देना होगा। साथ ही दो फोटोकॉपी देने के बाद ही उन्हें एडमिट कार्ड मिलेगा।

मिले थे कई फर्जी केसेज

वर्ष ख्0क्ब् में प्रदेश भर में हुई भर्ती के दौरान बरेली, प्रतापगढ़ और अमेठी में दलाली केसेज मिले थे। इसमें से अमेठी में क्, प्रतापगढ़ में दो और बरेली में तीन केसेज पकड़ में आए थे। बरेली के दो केसेज में फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और मार्कशीट फर्जी पाई गई थी। जबकि एक केस में नॉमिनेटेड कंडीडेट के स्थान पर दूसरे कैंडिडेट ने दौड़ लगाई थीे ोि कि डॉक्यूमेंटेशन के पहले ही धर लिया गया था।

तो इसलिए पैन कार्ड जरूरी

पैनकार्ड ई-गवर्नेस से अभ्यर्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया है। पैन कार्ड की अनिवार्यता फिजिकल, मेडिकल और रिटेन एग्जाम में पासआउट अभ्यर्थियों के लिए है। ताकि ट्रेनिंग पर जाते वक्त उन्हें बेमतलब की भाग दौड़ से बचाया जा सके। केवाईसी 'नो योर कस्टमर' की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को परेशान न होना पड़े इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान ही पैन कार्ड रिक्रूटमेंट ऑफिसर ने मांगा है।

सेना सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को मार्कशीट, निवास, जाति व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ ही आधार कार्ड की भी फोटोकॉपी साथ लानी होगी। ऐसा दलालों की सक्रियता को खत्म करने के लिए किया गया है। वहीं अभ्यर्थियों को पैन कार्ड लाना होगा।

कर्नल राजीव दीक्षित, डायरेक्टर, आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस

Posted By: Inextlive