- वेडनसडे को एक ही मार्कशीट पर दो कैंडिडेट ने दौड़ लगाने की कोशिश की

- फर्जीवाड़ा के आरोप में चारों को सेना ने हिरासत में लेकर की पूछताछ

BAREILLY:

सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्बा ऐसा कि कैंडिडेट फर्जीवाड़ा करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। वेडनसडे को पकड़ में आए दो अलग-अलग मामलों में सगे भाइयों ने एक ही डाक्यूमेंट पर प्री-हाइट टेस्ट को पास कर लिया, लेकिन सेना की पैनी निगाहों ने डाक्यूमेंट्स चेक करने के दौरान इन्हें पक ड़ लिया। लिहाजा, चारों युवक देश की सेवा तो नहीं कर पाए अलबत्ता, पुलिस कस्टडी में जरूर पहुंच गए।

प्री-हाइट टेस्ट कर िलया था पास

वेडनसडे को आर्मी भर्ती की जीडी ट्रेड के लिए सम्भल के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सीतापुर निवासी मोहित कुमार की मार्कशीट पर वह स्वयं और उसके छोटे भाई शिवकुमार ने प्री-टेस्ट दिया। इनके अलावा गुन्नौर के कल्लूनगला निवासी परमकुमार की मार्कशीट पर खुद परम और छोटे भाई देवकुमार ने भर्ती में भाग लेने की कोशिश की। चारों ने प्री हाइट टेस्ट पास भी कर लिया। दौड़ लगाने के लिए जेआरसी ग्राउंड में पहुचे थे तभी दूसरी ओर हो रहे डॉक्यूमेंटेशन में युवकों की करतूत पकड़ में आई।

फ्88 ने जीती दौड़

आर्मी भर्ती मेला में वेडनसडे को सम्भल के फ्फ्8ब् कैंडिडेट को टोकन वितरण किया गया, जिसमें से प्रीहाइट और वेट टेस्ट में ब्ब्0 कैंडिडेट अनफिट पाए गए। जबकि फिट ख्890 कैंडिडेट को दौड़ में शामिल होने का मौका मिला। दौड़ में फ्फ्8 सफल घोषित हुए। वहीं, ट्यूजडे को सम्भल, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी के सफल कैंडिडेट का मेडिकल किया गया। जिसमें 87 अभ्यर्थी फिट मिले। जबकि अन्य को मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

Posted By: Inextlive