-वेडनसडे को सेना भर्ती में लखीमपुर के अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम

- पूर्व सैनिक भर्ती के लिए केवल दस ही आवेदन, सभी अभ्यर्थी सेलेक्ट

- आज सुबह सात बजे से ट्रेडमेन पोस्ट के लिए होगा प्रैक्टिकल एप्टीट्यूड टेस्ट

BAREILLY : शहर में चल रही सेना भर्ती में वेडनसडे को लखीमपुर खीरी के अभ्यर्थियों ने सेलेक्ट होने के लिए अपनी पूरी जान लगाई। करीब म् हजार अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें से क्म्0 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में सफल घोषित किए गए। वहीं सीधी भर्ती में बरेली समेत क्क् जिलों से पूर्व सैनिक आश्रितों को बुलाया गया था। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिसर कर्नल राजीव दीक्षित ने बताया कि थर्सडे को ट्रेडमेन के पदों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट सुबह सात बजे से ऑर्गनाइज किया जाएगा।

केवल दस अभ्यर्थी हुए शामिल

वेडनसडे को सेना भर्ती में लखीमपुर खीरी समेत पूर्व सैनिकों के आश्रितों ने भी सीधी भर्ती में हिस्सा लिया। इसमें बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, फर्रूखाबाद, हरदोई और बहराइच के पूर्व सैनिकों आश्रितों को सैनिक जीडी और क्लर्स के पदों पर भर्ती को बुलाया गया था। इन सभी जिलों से केवल दस पूर्व सैनिकों के आश्रितों ने ही हिस्सा लिया। इसमें बरेली से सत्येंद्र पाल, राजपाल, और अवधेश कुमार, बदायूं से मदनपाल और सतीश पांडे, फर्रूखाबाद से मेघनाद और दिनेश कुमार, हरदोई से रवींद्र पाल, लखीमपुर से श्री प्रकाश, शाहजहांपुर से रमेश चंद्र ने सीधी भर्ती में फिजिकल टेस्ट पास कर लिया।

क्म्0 हुए सेलेक्ट

वेडनसडे को लखीमपुर के करीब म् हजार अभ्यर्थियों ने अपना दम दिखाया। इनमें से सैनिक जीडी, क्लर्क, एसकेटी और ट्रेडमेन भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट में फ्क्0 ने बाजी मारी लेकिन सभी टेस्ट में बस क्म्0 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। इन्हें थर्सडे को मेडिकल के लिए बुलाया गया है। दूसरी ओर ग्रीवांस सेल में हाइट, चेस्ट की कंप्लेंट पर अभ्यर्थियों का रीटेस्ट किया गया। वहीं, कैरेक्टर, डोमिसाइल, कास्ट सर्टिफिकेट के डॉक्यूमेंट्स अवेलेबल ना कराने वाले क्ब् अभ्यर्थियों को दो दिनों का टाइम दिया गया है।

अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

सेना भर्ती में हिस्सा लेने आए अभ्यर्थियों से अधिक किराया वसूलना ऑटो चालक को भारी पड़ गया। वेडनसडे को जंक्शन से ऑटो में करीब पांच अभ्यर्थी सवार हुए। जेआरसी पहुंचकर किराया पूछने पर ऑटो चालक ने दोगुने दाम वसूलने चाहे। इसे लेकर विवाद बढ़ा और नौबत हाथापाई तक आ गई। बवाल बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस और सेना के जवानों ने अभ्यर्थियों को शांत कराया।

Posted By: Inextlive