नामचीन कंपनी के नाम पर दिया था विज्ञापन

लोन पास कराने के लिए ज्वैलरी बेंच कर दिया रुपया

सुभाषनगर थाना में दो लोगों के खिलाफ दर्ज हुई

BAREILLY: विज्ञापन में नामचीन कंपनी से लोन मिलने की उम्मीद में सेना का लांस नायक ठगों का शिकार हो गया। घर बनाने के लिए लोन तो मिला नहीं, लेकिन लोन पास कराने के लिए ज्वैलरी बेंच कर पौने दो लाख रुपया ठगों को जरूर दे दिया। ठगे जाने का अहसास हुआ तो लांस नायक ने सुभाषनगर थाना में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

टोलफ्री नम्बर देखकर कर दिया डॉयल

लांस नायक राजेंद्र किशोर झा, गणेश नगर सुभाषनगर में रहते हैं। वह जम्मू-कश्मीर स्थित सेना की 8भ् डीएससी प्लाटून, क्भ् एफडीओ मार्फत भ्म् एपीओ में तैनात हैं। राजेंद्र को मकान बनवाने के लिए क्भ् लाख रुपये लोन की जरूरत थी। उन्होंने बताया कि ख्9 अगस्त ख्0क्ब् को विज्ञापन निकला था। विज्ञापन में रिलायंस कंपनी से लोन दिलाने की बात लिखी हुई थी। विज्ञापन में दिये टोल फ्री नम्बर क्800फ्00ख्0भ्0 पर उन्होंने संपर्क किया तो फोन रंजीत कुमार ने उठाया। फिर रंजीत ने मोबाइल से बात किया और उन्हें क्भ् लाख रुपये का लोन पास कराने का वायदा किया। फोन पर बातचीत के बाद रंजीत ने राजेंद्र के मेल पर लोन की प्रॉसेस के लिए डाक्यूेमंट भेजे।

बड़ी कंपनी होने पर हो गया भरोसा

राजेंद्र ने कंपनी सही है इसके लिए मेल को परिचितों से भी चेक कराया, मेल में रिलायंस कंपनी के कागज होने पर उन्हें भी भरोसा हो गया। फिर मेल के जरिए रंजीत ने उनसे लोन में लगने वाले डाक्यूमेंट मंगा लिए। रंजीत ने उनसे लोन की रकम का एक परसेंट टैक्स क्भ् हजार रुपये लिया। उसके बाद पॉलिसी व अलग-अलग फीस के नाम पर चार बार में करीब डेढ़ लाख रुपये भी लिये। ये रुपये सुखवीर सिंह के पीएनबी एकाउंट में जमा कराए गए। राजेंद्र ने बताया इसके लिए उन्होंने अपनी ज्वैलरी भी बेच दी। जब कई दिनों बाद लोन नहीं मिला तो उन्होंने रंजीत को फोन किया। इस पर रंजीत ने लोन की फाइल कैंसिल कर रुपये वापस करने के लिए कहा। पहले तो रंजीत राजी हो गया लेकिन अब वह रुपये वापस नहीं कर रहा है। अब रंजीत का फोन भी बंद जा रहा है।

विज्ञापनों की सत्यता परखें

विज्ञापन में लुभावने ऑफर का लाभ लेने से पहले उसकी सत्यता परखें। आंख मूंद कर विज्ञापन पर कभी विश्वास न करें। अन्यथा, ठगी का शिकार पक्का होंगे। विज्ञापन की विश्वसनीयता परखने के लिए कंपनी के आफिस या फिर वेबसाइट पर जाकर ऑफर की जानकारी करनी चाहिए।

Posted By: Inextlive