मार्कशीट मिली नहीं एग्जाम फॉर्म मिलने का आज आखिरी दिन
BAREILLY: आरयू ने अभी तक सभी स्टूडेंट्स की मार्कशीट डिलीवर नहीं की। जबकि मेन एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट मंडे को है। ऐसे में आरयू की लापरवाही के चलते स्टूडेंट्स के सामने प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। जिन स्टूडेंट्स को अभी तक मार्कशीट नहीं मिली है वे संशय में हैं कि एग्जाम फॉर्म भरने के लिए मिलेगा कि नहीं। रिजल्ट में तमाम गड़बडि़यों के चलते आरयू ने इनकी मार्कशीट रोक दी थी, लेकिन इनमें सुधार करने में यूनिवर्सिटी ने काफी हीलाहवाली की।
मार्कशीट के लिए काट रहे हैं चक्करआरयू ने सैकड़ों स्टूडेंट्स की आरडी लगाकर रिजल्ट रोक दिया था। इन स्टूडेंट्स ने आरडी क्लियर के लिए एप्लीकेशन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स और प्रूफ भी दिए। कुछ स्टूडेंट्स का आरडी क्लियर कर मार्कशीट दे दी, लेकिन अभी तक सैकड़ों स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनको मार्कशीट नहीं मिली है। इनमें अपूर्ण रिजल्ट और मार्कशीट में गड़बड़ी वाले स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। वे अपनी मार्कशीट के लिए आरयू का चक्कर काट रहे हैं जबकि आरयू के कर्मचारी उन्हें बार-बार दूसरे दिन आने को कहकर टहला रहे हैं।
आज के बाद नहीं मिलेंगे फॉर्मआरयू ने ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट बंद कर दी है, लेकिन ऐसे स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था की है। ऐसे स्टूडेंट्स ख् फरवरी तक आरयू के कैश काउंटर से फॉर्म लेकर कॉलेजेज में भ् फरवरी तक जमा कर सकते हैं। लेकिन मंडे के बाद ऐसे सैकड़ों स्टूडेंट्स संकट में फंस जाएंगे जिनको मार्कशीट नहीं मिली है। बिना मार्कशीट के वे अपना एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाएंगे। स्टूडेंट्स को यह डर सता रहा है कि कहीं वे एग्जाम से बाहर न कर दिए जाए।
हो सकती है वैकल्िपक व्यवस्था सोर्सेज की मानें तो आरयू इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर सकता है। ऐसे स्टूडेंट्स को मार्कशीट मिलने के बाद फॉर्म प्रोवाइड कर दिया जाएगा। वे भरकर कॉलेज में जमा न कर यूनिवर्सिटी में ही जमा कर देंगे।