जिले के 7 विधान सभा क्षेत्र बरेली नगर फरीदपुर भोजीपुरा बिथरीचैनपुर बरेली कैंट बहेड़ी नबावगंज के विधायकों के द्वारा चयनित स्थलों हेतु 330.05 लाख रुपय की धनराशि प्राप्त की हुई.


बरेली( ब्यूरो )। जिले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने पर्यटन योजना के अंर्तगत 7 विधान सभाओं को पर्यटन क्षेत्र की स्वीकृति प्रदान की। जिसमें जिले के 7 विधान सभा क्षेत्र बरेली नगर, फरीदपुर, भोजीपुरा, बिथरीचैनपुर, बरेली कैंट, बहेड़ी, नबावगंज के विधायकों के द्वारा चयनित स्थलों हेतु 330.05 लाख रुपय की धनराशि प्राप्त की हुई। जिसके अतंर्गत स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिले की विधान सभी मीरगंज के लिए 91.14 लाख रुपय रकी योजनाऐं प्रस्तावित की गई हैं। इसी के साथ शहर जिले के राज्य योजना वर्ष 2021-22 के अंर्तगत क्षेत्रीय पर्यटन कार्यलय में पर्यटन सूचना केंद्र व परिसर का जीर्णोद्धार व सौन्दर्रीकरण के लिए धनराशि 47. 35 लाख रुपय की स्वीकृति दी गई। जिसमें सूचना केंद्र पर आने वाले पर्यटक को लाभ मिल सके। इस अवसर पर शहर विधायक अरुण कुमार, बिथरीचैनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा, व जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग व क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive