Bareilly: कमिश्नर के राम मोहन राव ने बरेलियंस से शांति व्यवस्था को बनाए रखने और अमन चैन को कायम रखने की अपील की है. दैनिक जागरण के प्रश्न पहर प्रोग्राम में वे पब्लिक द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. काफी लोगों के फोन आए जिन्होंने कमिश्नर के सामने अपनी समस्याओं को रखा. उन्होंने फोन पर लोगों के सवालों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं को दूर किया. साथ ही उन्होंने लोगों से शहर में अमन चैन कायम रखने के लिए सुझाव भी मांगे.


मुआवजे के लिए डीएम को लिखेंलक्ष्मी की जोगी नवादा में दुकान है। उपद्रवियों ने उनकी दुकान में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने बताया कि करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कमिश्नर ने डीएम को एप्लीकेशन लिखकर मुआवजे की मांग के लिए कहा। साथ ही एक कॉपी उनको भी देने के लिए कहा।मदद के लिए भी आगे आएसंजय नगर के सतीश मेडिकल वर्कर एसोसिएशन से हैं। उन्होंने प्रभावित जगहों पर लोगों के लिए मेडिकल सुविधा प्रदान करने की अनुमति मांगी। वहीं सुभाष नगर के शिशुपाल ने डीजल व पेट्रोल की सप्लाई के लिए कफ्र्यू पास की भी मांग की। लोगों ने डीजे पर प्रतिबंध लगाने की बात भी कही।

Posted By: Inextlive