पीएम श्री योजना के तहत जिले के प्रत्येक विकास खंड से एक-एक स्कूल का चयन किया गया है. हालांकि बीएसए दफ्तर से सभी 15 विकास खंडों से दो-दो स्कूलों की सूची शासन को भेजी गई थी लेकिन शुरुआती चरण में 15 परिषदीय स्कूलों को इस योजना के लिए चुना गया है.

बरेली (ब्यूरो)। पीएम श्री योजना के तहत जिले के प्रत्येक विकास खंड से एक-एक स्कूल का चयन किया गया है। हालांकि बीएसए दफ्तर से सभी 15 विकास खंडों से दो-दो स्कूलों की सूची शासन को भेजी गई थी, लेकिन शुरुआती चरण में 15 परिषदीय स्कूलों को इस योजना के लिए चुना गया है। इसमें 13 उच्च प्राथमिक और दो प्राथमिक विद्यालय शामिल हंै। इसके अलावा इनमें मिडडे मील शेड, भंडार गृह, किचन गार्डन, कंप्यूटर, विज्ञान लैब, स्मार्ट क्लास और यूटिलिटी याड्र्स भी होंगे।

ये होंगी सुविधाएं

लाइब्रेरी : पीएम श्री योजना के अंतर्गत जो स्कूल चयन किए गए है, उनमें लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इससे बच्चों को बुक्स मिलने में आसानी होगी और वे अपनी पसंद की बुक्स पढ़ पाएंगे।

रीडिंग कार्नर : स्टूडेंट्स के लिए रीडिंग कार्नर की व्यवस्था भी होगी। क्लास के बाद स्टूडेंट्स रीडिंग कॉर्नर में जाकर स्टडी कर सकेंगे। फ्रेंडस के साथ सब्जेक्ट पर डिस्कस कर के पढ़ाई कर पाएंगे। बच्चों को बिना शोर के पढ़ाई का मौका मिल सकेगा।

कंप्यूटर लैब : योजना के तहत स्कूलों में कंप्यूटर लैब बनाई जाएंगी और इसमें अलग से एक टीचर्स कंप्यूटर सिखाने वाली रखी जाएगी। हर क्लास के स्टूडेंट्स को कंप्यूटर सिखाया जाएगा। इसमें बच्चे शुरुआत से ही कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

साइंस लैब : बच्चों के प्रैक्टिकल के लिए साइंस लैब बनाई जाएगी। इसमें स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ प्रेक्टिकल भी करवाए जाएंगे। इससे बच्चों को पै्रक्टिकली ज्ञान मिलेगा।

हाईटेक स्मार्ट क्लास : स्मार्ट क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड पर वीडिओ की सहायता से स्टूडेंट्स को डिफरेंट तरीके से चित्र या फिल्म दिखाकर पठन-पाठन कराया जाएगा। यह डिजिटल फॉर्मेट में होता है, जिससे एक बार पढ़ाए गए सब्जेक्ट को रीपीट कराया जाता है। यह स्मार्ट क्लास में आता है। स्कूल्स में प्रोजेक्टर, टीवी और अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। साथ ही ई-लर्निग से विद्यार्थियों की स्टडी में रुचि बढ़ेगी और स्कूल्स में वातावरण भी अच्छा बनेगा।

हैंड वाशिंग यूनिट : बच्चों के लिए हैंड वॉशिंग यूनिट की सुविधा होगी। इससे स्टूडेंट्स को समय-समय पर हाथों को धुलवाया जाएगा। इस कारण बच्चों को बैक्टीरिया होने का खतरा नहीं होगा।

ये चुने गए स्कूल
पीएम श्री योजना के तहत बहेड़ी में सुल्तानपुर उच्च प्राथमिक स्कूल, आलमपुर जाफराबाद उच्च प्राथमिक स्कूल, भदपुरा में दलेल नगर उच्च प्राथमिक स्कूल, भोजीपुरा में लक्ष्मीपुर उच्च प्राथमिक स्कूल, भुता में दडिया नवाजिस अली, बिथरी चैनपुर सैदपुर में उच्च प्राथमिक स्कूल, दमखोदा में रहपुरा गनीमत उच्च प्राथमिक स्कूल, फरीदपुर में किसुर्रा उच्च प्राथमिक स्कूल, फतेहगंज पश्चिम में खानपुर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल, क्यारा में मानपुर चिकटिया, मझगवां में भीखपुर प्राथमिक स्कूल, मीरगंज में मनकरा प्राथमिक स्कूल, नवाबगंज में धरैरा उच्च प्राथमिक स्कूल, रामनगर में तीगरा खानपुर उच्च प्राथमिक स्कूल और शेरगढ़ में बाली उच्च प्राथमिक स्कूल चयनित हुए हैं।

बढं़ेगी कल्चर एक्टिविटी
पीएम श्री योजना के तहत स्कूल्स में सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान और खेल मैदान की सुविधा भी होगी। प्रत्येक क्लास में फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाएगी। चयनित स्कूलों को अन्य परिषदीय स्कूलों की अपेक्षा अधिक कंपोजिट ग्रांट मुहैया कराई जाएगी।

स्टूडेंट्स की संख्या होगी अपडेट
विभागीय जानकारी के अनुसार चयनित स्कूलों में सर्वाधिक छात्र संख्या है। इन स्कूलों के लिए सौ बच्चों पर कम से कम 25 हजार रुपए मिलेगें जबकि अन्य परिषदीय स्कूलों को कम से कम 10 हजार रुपए दिए जाते है।

बोले अधिकारी
पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में शिक्षण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा। योजना के तहत स्कूल में कई जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कराई जा रही है।
संजय सिंह, बीएसए

Posted By: Inextlive