एंटी करप्शन के एक्टिव होने के बाद लगातार फोन पर आ रही शिकायतें

जल्द ही एंटी करप्शन के टै्रप में और भी आएंगे घूसखोर

बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के लोग कर सकते हैं शिकायत

BAREILLY: घूसखोरों पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है। इसके एक्टिव होते ही घूसखोरों की शिकायतें भी आना शुरू हो गई हैं। इससे यह तय है कि करप्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं है। बरेली डिस्ट्रिक्ट में पांच साल बाद एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के एक्टिव हुआ है। हालांकि पब्लिक पूरी तरह से अवेयर नहीं है। इसके चलते अधिकारियों को प्रॉब्लम हो रही है। जल्द ही एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के जाल में कई और घूसखोर फंसने वाले हैं।

पांच साल बाद हुआ एक्टिव

पांच साल से ठप पड़ा एंटी करप्शन डिपार्टमेंट अचानक एक्टिव हो गया। डिपार्टमेंट में नगर निगम के जलकल विभाग के बाबू की शिकायत हुई और एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप लगाकर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया। इस केस के बाद एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर भी दिए। जिसके बाद कई लोगों ने घूसखोरों की फोन पर शिकायत करना शुरू कर दी। एंटी करप्शन टीमों ने इन सभी से लिखित में शिकायत करने के लिए कहा है। ताकि घूसखोरों को टै्रप कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

सर लेखपाल घूस मांग रहा है

एंटी करप्शन के पास कुछ लोग फोन तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक शख्स ने तहसील दिवस से ही फोन किया कि तीन लेखपाल हैं। तीनों बहुत घूस लेते हैं। जल्द आ जाओ और तीनों को पकड़ लो। एक शख्स ने फोन किया कि पासपोर्ट वैरीफिकेशन के लिए पुलिसकर्मी पैसा मांग रहे हैं। जल्द आकर पकड़ लो।

जल्दबाजी न करें लोग

एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के प्रभारी अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम पूरी तरह एक्टिव हो गई है। लोग इसमें शिकायत करें लेकिन कोई जल्दबाजी न करें। इसके लिए वह देखें कि कोई बाबू, पुलिसकर्मी या अन्य किसी विभाग से जुड़ा कोई भी शख्स किसी काम को आसानी से नहीं कर रहा है। लीगल काम के लिए पैसे मांग रहा है। या फिर इललीगल को लीगल बना रहा है। इसकी फोन पर सूचना देने के बाद लिखित शिकायत करें। जिसके बाद जाल बिछाकर घूसखोर को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

यहां कर सकते हैं फोन

इंस्पेक्टर विजय राणा ने बताया कि डिपार्टमेंट में बरेली के अलावा पीलीभीत, बदायूं, और शाहजहांपुर जिले की भी शिकायतें की जा सकती हैं। पब्लिक अपनी शिकायत 9ब्भ्ब्ब्0क्म्भ्फ् और 9ब्क्ख्ख्88क्क्म् नंबर पर कर सकते हैं। पब्लिक आफिस में भी आकर लिखित शिकायत कर सकती है।

Posted By: Inextlive