- थर्सडे को सिकलापुर रोड पर अवैध पार्किंग हटाने का चला अभियान

- मौके पर 22 व्हीकल्स के चालान और 4 हजार रुपए फाइन किया गया

BAREILLY: अय्यूब खां चौराहे के पास सिकलापुर रोड पर थर्सडे को अवैध पार्किंग हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया। प्रशासन के निर्देश के तहत सिटी में अवैध पार्किंग हटाने का सिलसिला शुरू हो गया। इस तरह लोगों ने चालान से बचने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए, लेकिन कोई भी काम नहीं आ सका। इस अभियान में मौके पर ख्ख् व्हीकल्स का चालान और चार हजार रुपए का फाइन किया गया। चालान किए गए व्हीकल्स को सीज कर पुलिस लाइन भेज दिया गया।

अवैध पार्किंग हटाने पहुंची पुलिस

सुबह करीब क्क् बजे अय्यूब खां चौराहे के पास सिकलापुर रोड पर प्राइवेट व्हीकल्स ने अवैध पार्किंग बना दी थी। कई बार शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की गई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। इस बाबत थर्सडे को पार्किंग हटाने का सिलसिला सिकलापुर में शुरू हुआ। अचानक अवैध पार्किंग हटाने पहुंची ट्रैफिक पुलिस देखकर गाडि़यों में बैठे ड्राइवर मौके से फरार हो गए। जो नहीं भाग सके, वह दौड़कर अपने ओनर्स के पास पहुंचे और पुलिस के आने की सूचना दी। दूसरी ओर अचानक काफी संख्या में पहुंची पुलिस टीम को देखकर मोहल्ले के लोग और पास के शॉपकीपर्स भी घरों और शॉप्स से बाहर निकलकर मौके पर पहुंच गए।

इमोशनल बहाने बनाने लगे

प्राइवेट टैक्सी ड्राइवर्स ने चालान न काटने के लिए इमोशनली ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की गई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। लोगों ने पुलिस से 'हाथ जोड़ रहे हैं। अबकी बार माफ कर दीजिए, साहब आगे ऐसा नहीं होगा, बस दो मिनट के लिए ही खड़ी किए थे। हम रिश्तेदार से मिलने आए थे, मम्मी की तबियत खराब है दवा लेनी थी, फार्म खरीदने आए थे' आदि बहानों ने पुलिसकर्मियों को भी हलकान कर दिया। इन बहानों के एवज में ट्रैफिक पुलिस ने गुस्से में तो कभी प्यार से समझाने की कोशिश की। वहीं कुछ व्हीकल्स ओनर्स ने 'बात कराएं क्या, काटिए देखते हैं, हद है समझा रहे हैं कोई असर ही नहीं' दबंगई सरीखे तेवर दिखाने लगे, लेकिन पुलिस के गर्म तेवर देख खामोशी से चालान करवा लिया।

Posted By: Inextlive