एनुअल स्पोर्ट्स डे पर स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम
-माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में ऑर्गनाइज हुए annual sports day
BAREILLY: माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में ऑर्गनाइज हो रही स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में स्टूडेंट्स ने अपने दमखम के जरिए जबरदस्त स्पोर्ट्स स्प्रिट पेश किया। इस ऑकेजन पर स्कूल की चार हाउस आर्यभट्ट, पाणिनि, गौतम और पतंजलि के बीच कई इवेंट्स हुए। फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, थ्रोबॉल, खो-खो, रेस, रिले रेस समेत एथलेटिक्स की कई इवेंट ऑर्गनाइज हुए। इस ऑकेजन पर चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर जफ्फार हुसैन, आरएसओ अरुणेंद्र पांडेय और इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर जफर खान ने विनर्स को प्राइज दिया। गौतम हाउस ओवरऑल चैंपियनपरफॉर्मेंस के आधार पर पाणिनि को स्पोर्ट्स चैंपियन और गौतम हाउस को ओवरऑल स्पोर्ट्स चैंपियन घोषित किया गया। प्लेयर ऑफ दी सीरिज के अंतर्गत प्राथमिक वर्ग के हैंडबॉल में तेजस्वी व उज्ज्वल, खो-खो में वर्तिका व प्रांजल को प्राइज मिला। माध्यमिक वर्ग में हैंडबॉल में खुशी पटेल व अविरल सक्सेना, खो-खो में महक भाटिया व यश अग्रवाल विनर रहे। उच्च माध्यमिक वर्ग के खो-खो में शुभि और आकाश, हैंडबॉल में स्मृति सिंह व आयुश, थ्रो बॉल में विशाखा व आर्यमन, क्रिकेट में प्रायशी, व पुनीत, थ्रो बॉल में अवनि व अविरल सक्सेना, बास्केटबॉल में प्रवीन मिश्रा और वॉलीबॉल में अंकित सिंह को प्लेयर ऑफ दी सीरीज ट्रॉफी दी गई। चियर लीडर का प्राइज आर्यभट्ट हाउस के धवल दीप को दिया गया। इस ऑकेजन पर टीचर्स के बीच भी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज ऑर्गनाइज की गई, जिसमें उन्होंने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसमें प्लेयर ऑफ द सीरिज रहीं खो-खो में रूचि व नीति सक्सेना, हैंडबॉल में भीबा, बास्केटबॉल में रूपम अग्रवाल और क्रिकेट में मुदिता श्रीवास्तव। इस ऑकेजन पर मैनेजर सौरभ अग्रवाल, प्रिंसिपल मोना मल्होत्रा, संयोजिका डॉ। प्रियंका सरकार, स्पोर्ट्स टीचर इजहर अंसारी, सजय सीरिया, सचिन समेत कई मौजूद रहे।