अन्नपूर्णा के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मंडल में खोली जाएंगी 52 दुकानें चल रहा दुकानों का निर्माण कार्य जनरल स्टोर पर रोजमर्रा की जरूरत के 40 प्रकार के सामान मिलेंगे

बरेली(ब्यूरो)। सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मिल रहे खाद्यान्न को पब्लिक तक बिना किसी गुटबाजी व भेदभाव के अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत पहुंचाया जा सकेगा। अन्नपूर्णा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सीएम के समक्ष यूपी खाद्य एवं रसद विभाग की प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना ने एकीकृत व समरूप उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केंद्र यानी अन्नपूर्णा के विकास का प्रजेंटेशन किया गया। जिस पर सीएम ने निर्देश दिए कि इस का निर्माण प्रदेश स्तर पर पंचायत भवनों के परिसर में कराया जाए,

52 दुकानें हैैं निर्माणाधीन
मंडल में 52 दुकानें निर्माणाधीन हैं, इस का निर्माण मनरेगा के करीब 650 कार्य दिवस में पूरा होगा। प्रजेंटेशन पर सीएम ने निर्देश दिए कि इस का निर्माण प्रदेश स्तर पर पंचायत भवनों के परिसर में कराया जाए, जिससे सुरक्षा एवं व्यवस्था बनी रहे। जनरल स्टोर में रोजमर्रा की जरूरत के लिए करीब 40 प्रकार के सामान जनमानस को उपलब्ध रहें। अन्य प्रस्तावित सुविधाएं व्यवस्थित रूप से संचालित हो इस का विशेष ध्यान रखा जाए। सप्ताह में एक बार ग्राम सभा की बैठक करने के भी निर्देश दिए गए। प्रजेंटेशन में खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के साथ ही संभागीय खाद्य नियंत्रक जोगिंदर सिंह उपस्थित रहे।

यह भी जानें
40 प्रकार का जनरल स्टोर मिलेगा सामान
52 दुकानें मंडल में हैैं निर्माणाधीन
52 वर्ग मीटर होगा क्षेत्रफल
04 फीट होगी प्रतीक्षा शेड की चौड़ाई
650 दिनों में कार्य होगा पूरा
01 बार सप्ताह में होगी ग्राम सभा की बैठक
400 कट्टïे खाद्यान्न की होगी स्टोरेज

सुविधाएं मिलेंगी भरपूर
सीएम के समक्ष अन्नपूर्णा के प्रस्तावित डिजाइन का मॉडल प्रस्तुत किया गया। दुकान में कुल 52 वर्ग मीटर आच्छादित क्षेत्रफल होगा। दुकान के सामने 04 फिट चौड़ा प्रतीक्षा शेड होगा, मॉडल दुकान के एक भाग में उचित दर की दुकान होगी, जिस में खाद्यान्न को रखे जाने की व्यवस्था की जाएगी। दुकान में लगभग 400 कट्टे खाद्यान्न एक साथ भंडारित किया जा सकेगा। मॉडल शॉप के दूसरे भाग में जन सुविधा केन्द्र एवं जनरल स्टोर का संचालन किया जएगा। दुकान में ई-पॉश मशीन का भी प्राविधान किया गया है। दुकान में ई-पॉश मशीन का भी प्राविधान किया गया है। इन दुकानों में निम्न सुविधाएं मिल सकेंगी।
- आय
-जाति
-जन्म
-निवास प्रमाण-पत्र
-आधार
-पेंशन व अन्य फैसेलिटी

जनरल स्टोर में निम्न सुविधाएं होंगी-
-विभिन्न प्रकार के बिल जमा
-05 किलो एलपीजी सिलेंडर
-ई-स्टाम्प विक्रय
-माइक्रो एटीएम
-पीएम वानी वाई-फाई
-अग्निशमन यंत्र
-बीसी सखी का संचालन आदि होगा।

Posted By: Inextlive