Bareilly: मध्य प्रदेश के दतिया में ऑर्गनाइज 57 वीं नेशनल स्कूल गेम्स में अंकित सिंह राठौर ने ब्रांज मेडल हासिल किया है. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले हुए इस कॉम्पिटिशन में 46-50 किलो वेट में अंकित ने यह कामयाबी पाई है. अंकित की इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजीत भटनागर सेक्रेटरी हरीश पाल सहित ऐसोसिएशन के कई मेंबर्स ने बधाई दी है.


कोच को दिया श्रेयअंकित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स और कोच को दिया है। इस कॉम्पिटिशन को जीतने के बाद उनका सीधा सेलेक्शन स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन में हुआ है जो कि लखनऊ में आयोजित होगी। इसी कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल विजेता दिल्ली में होने वाले नेशनल कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करेंगे। Achievments

स्टेट लेवल ताइक्वांडो कॉम्पिटिशन में 5 सिल्वर, 1 गोल्ड व 1 ब्रांजडिस्ट्रिक्ट लेवल पर 25 गोल्ड लखनऊ में सन 2004 में आयोजित ताइक्वांडो कॉम्पिटीशन में सबसे कम उम्र के ब्लैक बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी Posted By: Inextlive