स्कार्पियो से हो रही पशु तस्करी
-पुलिस ने घेराबंदी कर स्कार्पियो पकड़ी, दो पशु बरामद
-एक की दम घुटने से हो गई थी मौत, पशु तस्कर फरार BHOJIPURA : तस्कर नए-नए तरीकों से पशु तस्करी के धंधे को चला रहे हैं, जिसमें वीआइपी गाडि़यों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। पिछले दिनों मीरगंज में टूरिस्ट बस में प्रतिबंधित पशु पकड़े गए थे, अब भोजीपुरा क्षेत्र में पुलिस ने स्कार्पियो पकड़ी है, जिसमें दो पशु बरामद हुए, लेकिन इनमें से एक की दम घुटने से मौत हो गई थी। पशुओं को बुरी तरह से बांध कर रखा था। पर हर बार की तरह इस बार भी पुलिस के हत्थे पुश तस्कर नहीं चढ़ सके, वे फरार हो गए। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना पर पहुंचेपुलिस को बाईपास के समीप ग्राम भूड़ा को जाने वाले रास्ते पर प्रतिबंधित पशु ले जा रही स्कार्पियो के फंसे होने की सूचना मिली। खबर मिलते ही उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर स्कार्पियो से प्रतिबंधित पशु उतार रहे तस्कर भाग गए। कार का दरवाजा खोल कर देखा तो उसमें दो पशु थे, इनमें एक की सांस थम चुकी थी तो दूसरा घायल अवस्था में था। घायल पशु का उपचार कराया गया, वहीं मृत पशु को दफना दिया गया। पुलिस जांच में पशु तस्करों के रूप में रईस, आशिक, इकबाल, लईक तथा भोला के नाम प्रकाश में आए हैं। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।