नवाबगंज में पशु तस्करों ने दरोगा पर चढ़ाई गाडी, बाल-बाल बचे
NAWABGANJ : गौकशी को ले जाए जा रहे बारह प्रतिबन्धित पशुओं से भरी एक टाटा गाड़ी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस दौरान पशु तस्करों ने एक उपनिरीक्षक को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया लेकिन वह बाल-बाल बच गए। पकडे़ गए प्रतिबन्धित पशुओं को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है।
फरार हो गए तस्करफ्राइडे को देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक टाटा गाड़ी में प्रतिबन्धित पशुओं को गौकशी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अरविंद चौहान ने पुलिस बल के साथ हाइवे पर रिछोला पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। रात दो बजे एक टाटा गाड़ी यूपी क्ब्-डीटी-भ्क्78 को उपनिरीक्षक अरविंद चौहान ने रोककर पूछताछ करनी शुरू कर दी। इस पर वाहन चालक गाड़ी खाली होने की बात कही पर तलाशी में पुलिस को गोबर पड़ा दिखाई दिया, इस पर उसे गाड़ी साइड मे लगाने को कहा। इसी बीच चालक उपनिरीक्षक अरंविद चौहान के ऊपर गाडी चढ़ाने लगा। वाहन चालक ने गाड़ी को हाइवे की ओर भगाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी नवाबगंज पुलिस ने कन्ट्रोल रूम को दे दी, जिसके चलते नवाबगंज और हाफिजगंज की पुलिस ने पशु तस्करों की गाड़ी को ग्राम कुवरपुर बंजारिया चौराहे के पास पकड़ लिया लेकिन पशु तस्कर मौका मिलते ही फरार हो गये।