-बिजली कटौती से परेशान लोगों ने सबस्टेशन पर किया प्रदर्शन

-फतेहगंज पूर्वी में अधिकारियों ने दो नए सबस्टेशन बनाने का आश्वासन दिया

फतेहगंज पूर्वी : क्षेत्र में नियमानुसार दस घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए, लेकिन एक घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल रही। कटौती से गुस्साए कस्बे के लोगों ने मंगलवार को एसडीओ और जेई को बंधक बना लिया। गुस्साए लोगों ने अधिकारियों को चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। तय घंटों तक बिजली न न देने पर अधिकारी संसाधनों का रोना रोने लगे। अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद भीड़ ने उन्हें मुक्त किया।

संसाधनों का रोना रोने लगे

बिजली कटौती से परेशान कस्बे के लोग विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए और विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उपकेन्द्र पर एसडीओ और जेई के नदारद रहने पर गुस्साए लोग धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना मिलते ही एसडीओ और जेई मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ बिजली कटौती के बारे में पूछा तो वे संसाधनों का रोना रोने लगे। इससे नाराज भीड़ ने उन्हें बंधक बना लिया। भीड़ ने उन्हें करीब चार घंटे तक अपने कब्जे में रखा। अधिकारियों द्वारा दो उपकेंद्र और दर्जनों ट्रांसफॉर्मर बदलकर उच्च क्षमता के लगाने के आश्वासन के बाद उन्हें मुक्त किया। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, पवन राज मिश्रा, अनिल वर्मा, सुनील, अशफाक, संजय पाठक, अशफाक अली, विपिन मिश्रा, बिट्टू, नसीम अख्तर आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive