- बिजली समस्या से आजिज व्यापारियों ने किया एसई मधुकर वर्मा का घेराव

- सिर्फ आश्वासन से नहीं माने, एसई ने सौंपा लिखित आदेश

BAREILLY: बार-बार बिजली कटौती की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई ना होने पर ट्यूजडे को व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया। बिजली कटौती से धंधे पर पड़ रहे असर से परेशान व्यापारियों ने एसई मधुकर वर्मा का घेराव किया। इस बार फिर से अधिकारियों ने आश्वासन देकर उन्हें बहलाना चाहा, लेकिन अधिकारियों के झांसे में पहले आ चुके व्यापारियों ने इस बार लिखित आदेश मिलने पर ही वापस लौटने का फैसला किया। इस पर एसई ने इन्हें लिखित आदेश सौंपा। वहीं बरेली उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने क्0 दिन के भीतर आदेश लागू ना होने पर अधिकारियों के कार्यालय पर भूख हड़ताल और उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया। गौरतलब है कि आईनेक्स्ट ने ख्0 मई के ईश्यू में प्रमुखता से बिजली कटौती से धंधा चौपट होने का मामला पब्लिश किया था।

लगाए गंभीर आरोप

उप्र उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी समेत करीब क्भ्0 लोग चौपुला से बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए एसई मधुकर वर्मा के कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल ने डिपार्टमेंट पर पक्षपात के आरोप लगाए। इन्होंने कहा कि एक ओर जहां बरेली को क्ख् घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है वहीं दूसरी ओर रामपुर व बदायूं में ख्फ् घंटे बिजली आ रही है। साथ ही बार बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद कोई कार्रवाई ना होने का भी आरोप लगाते हुए एसई से लिखित आदेश मांगा गया। इस पर विभाग की ओर से जल्द बिजली सुधारने का लिखित आदेश व्यापारियों को सौंपा गया।

व्यापारियों की समस्याएं

एसई के साथ हुई मीटिंग में व्यापारियों ने कई समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इसमें सिकलापुर क्रॉसिंग से रोडवेज गेट तक खराब एबीसी को बदलने, व्यापारियों से अवैध धन उगाही करने वाले कर्मचारी शाहिद अली को हटाने, विभाग के कर्मचारियों को आईकार्ड दिलाने, मीटर चेक करने वाले प्राइवेट कर्मचारियों पर रोक लगाने, भूड़ कानूनगोयान, जोगीनवादा, हरी मस्जिद, बड़ा बाजार क्षेत्र में एबीसी कंडक्टर लगाने, कनेक्शन के फॉर्म फ्री अबलेबल कराने और रात की बिजली कटौती अविलंब बंद करने की मांग की। इस प्रदर्शन में शोभित सक्सेना, राजकुमार राजपूत, सतीश चंद्र, सुधीर अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive