झूठा निकला पलायन का मामला मकान खरीद-बिक्री का है विवाद कोतवाली में पहले हुआ समझौता फिर धरने पर बैठ गए मोहल्ले के लोग

बरेली (ब्यूरो)। कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर खत्रियान दरगैया वाली गली में हिंदू परिवार ने गैर संप्रदाय के युवक को मकान का एग्रीमेंट करा दिया। इस पर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया। फ्राइडे को नगर में पलायन को लेकर सूचना फैली, जिस पर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया था। तत्काल मौके पर तमाम पुलिस फोर्स पहुंच गई थी। जग जांच की गई तो मामला पलायन का नहीं, बल्कि मकान के क्रय-विक्रय का निकला। ङ्क्षहदू समाज के लोग चाहते हैं कि गैर संप्रदाय के युवक का एग्रीमेंट निरस्त कर उनके समाज के व्यक्ति को मकान बेचा जाए। कोतवाली में लंबी पंचायत चली। सहमति भी बनी। लेकिन, शाम को फिर से मुहल्ले के लोग धरने पर बैठ गए। कहा कि एग्रीमेंट तत्काल निरस्त कराया जाए। माहौल खराब करने में पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों का शांति भंग में चालान किया है।

एग्रीमेंट निरस्त करने की मांग
पुलिस के अनुसार यिहां के निवासी घनश्याम दास ने अपना मकान दरगाह परिवार के सदस्य सलमान मियां को बेच दिया था। इसका एग्रीमेंट हुआ। मकान में धनश्याम दास के दूसरे भाई सुभाष सेठ भी हिस्सेदार हैं। एग्रीमेंट के बाद सलमान मियां की ओर से शुक्रवार को मकान के आधे हिस्से में दीवार खड़ी करने की शुरुआत कर दी गई। इसी के बाद विवाद खड़ा हो गया। सुभाष सेठ ने गैर संप्रदाय को युवक को मकान बेचने पर आपत्ति जताई। जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग एकजुट हो गए। गैर संप्रदाय के युवक का एग्रीमेंट निरस्त करने की बात कही। बताया कि एक ङ्क्षहदू युवक मकान खरीदने के लिए तैयार है, मकान उसे बेचा जाए। शुक्रवार देररात मोहल्ले के लोगों ने हंगामा काटा। पलायन के पोस्टर लग गए। शनिवार सुबह मोहल्ले के लोग कोतवाली पहुंचे। लिखित में गैर संप्रदाय के युवक का एग्रीमेंट निरस्त होने पर सहमति बनी। इसके लिए सोमवार तक का समय दिया गया। इधर, शाम को मोहल्ले के लोगों के साथ ङ्क्षहदू संगठन व भाजपा पदाधिकारी इस बात पर अड़ गए कि एग्रीमेंट शनिवार की तारीख में ही निरस्त कराया जाए और धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। थाना प्रभारी हिमांशु निगम ने बताया कि धनश्याम पक्ष की ओर से धनश्याम के साथ उनके बेटे व दूसरे पक्ष से मनोज, महेश, अर्पित, राजीव, सुमित का शांतिभंग में चालान किया गया।

लोगों की बात
आला हजरत परिवार द्वारा मोहल्ले को हिंदूविहीन करने का प्रयास किया जा रहा है। अब किसी की तानाशाही नहीं चलेगी। यदि यह मकान बिका तो सभी मोहल्ले के लोग पलायन को मजबूर होंगे।
महंत गौरव प्रकाश

यहां जन्म से रह रहे हैं। आला हजरत परिवार के लोग स्थानीय निवासियों को प्रताडि़त कर मकान खरीदकर मोहल्ले पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। मकान के आगे पड़े खाली जगह में होली भी जलाई जाती है। जिससे हमारी भावनाएं आहत होंगी।
गौरव सक्सैना


हम काफी परेशान हो गए हैं। ये लोग प्रताडि़त कर रहे है। यदि ऐसा ही रहा तो हम लोग पलायन के लिए मजबूर हो जाएंगे। मंदिर भी है, दुर्गा देवी धाम गणेश उत्सव के प्रोग्राम भी होते है। होली भी जलाई जाती है। जिससे उनकी भावना आहत होगी।
पंकज

कहीं ये लोग महंगे दाम देकर मकान खरीदते हैं तो कहीं कमजोरों को डरा-धमकाकर उनके मकान खरीद लेते हैं। उनके खानपान से तंग आकर हिंदू समाज के लोग स्वयं ही मकान बेचने पर मजबूर हो जाते हैं। यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। ताकि इस मोहल्ले को हिंदू विहीन किया जा सके। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सुमित मेहरोत्रा


वर्जन
माहौल खराब करने में दो पक्ष के लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है। पलायन जैसी कोई बात नहीं है। सिर्फ मकान खरीद-बिक्री का मामला है।
-रङ्क्षवद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive