गैस को लेकर डीएसओ का घेराव
- गैस को लेकर शहरवासियों में उबाल
BAREILLY: गैस सिलेंडर को लेकर सिटी में घमासान शुरू हो गया है। अपने हिस्से के सिलेंडर की कहीं और खपत होते देख मंडे को लोगों ने डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस का घेराव किया। पश्चिमी यूपी उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने ऑफिसर्स से मिलकर गैस की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। व्यापार मंडल के लोगों का कहना था कि एजेंसी द्वारा कंज्यूमर्स से अभद्रता की जाती है। रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा पर डोमेस्टिक गैस का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि मौके पर डीएसओ के नहीं मिलने पर व्यापारियों ने डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस के इंस्पेक्टर मोहम्मद आरिफ को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कहीं। ख् मई से चलेगा अभियानमोहम्मद आरिफ ने बताया कि टीम का गठन कर लिया गया है। ख् से 8 मई के बीच गैस की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम को यह सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। ऑफिसर्स द्वारा कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिलने पर व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ।