BAREILLY: चुनाव में शराब व पैसों की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पिछले चुनावों में एंबुलेंस में शराब की सप्लाई के मद्देनजर इस बार पुलिस की एंबुलेंस पर भी पूरी नजर रहेगी। एसएसपी जे रविंद्र गौड ने जिले की सभी एंबुलेंस का डाटा तैयार करने का आदेश दिया है।

तैयार हो रहा डाटा

एसएसपी ने बताया कि रजिस्टर्ड एंबुलेंस व फर्जी एंबुलेंस का पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। इन सभी एंबुलेंस का पूरा रिकॉर्ड व नंबर चुनाव में लगे फ्लाइंग स्क्वॉयड को सौंप दिया जाएगा। फ्लाइंग स्क्वायड टीम इस आधार पर सभी एंबुलेंस की चेकिंग करेगी। अगर किसी एंबुलेंस में कोई भी ऐसी चीज पाई गई, जिसका चुनाव में प्रभोलन के लिए यूज किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive