जिंदगी के सफर में एंबुलेंस ने भी दिया धोखा
बड़ा बाईपास पर एंबुलेंस पलटने से महिला की मौत, चार घायल
एंबुलेंस ड्राइवर समेत दो की हालत गंभीर, महिला की डेडबाडी साथ ले गए परिजन BAREILLY: हार्ट पेशेंट सुशीला महंत को जिंदगी के सफर में एंबुलेंस ने भी धोखा दे दिया। सीबीगंज में बड़ा बाईपास पर एंबुलेंस पलटने से सुशीला की मौत हो गई। घटना में एंबुलेंस ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गये। दो घायलों को रामपुर गार्डन स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। सीतापुर से मुरादाबाद जा रही थ्ाी एंबुलेंससुशीला महंत पत्नी बीडी महंत सीतापुर की रहने वाली थीं। उनके बेटे मनोज और मनोज का साला बबलू इलाज के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे। एंबुलेंस लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल की थी, जिसे सीतापुर का रहने वाला सुरेश चंद्र यादव चला रहा था। साथ में हेल्पर सीतापुर निवासी सूरज अवस्थी था। थर्सडे सुबह करीब दस बजे सीबीगंज पुलिस को बड़ा बाईपास पर टयूलिया पुल के पास एंबुलेंस पलटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी एंबुलेंस की मदद से सभी को प्राइवेट हॉस्पिटल भेज दिया। हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले ही सुशीला की मौत हो गई।
रोड के किनारे जाने पर पलटी एंबुलेंसएंबुलेंस के हेल्पर सूरज ने बताया कि रास्ते में निर्माणाधीन पुल के पास एंबुलेंस को साइड रोड से निकाला गया। साइड रोड पर एंबुलेंस मिट्टी की बनी सड़क पर पहुंच गई, जिसके बाद एंबुलेंस ने तीन-चार पलटी खायी। एसओ सीबीगंज का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची और तुंरत घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। किसी ने डेथ की कोई सूचना नहीं दी है।