BAREILLY: मुकद्स माह रमजान के आखिरी जुम्मे यानि अलविदा पर सिटी में गजब की रौनक दिखी। रमजान के विदा होने के मौके पर पड़ी जाने वाली इस नमाज को अदा करने के लिए सुबह से ही चहल-पहल नजर आई। छोटी से लेकर बड़ी मस्जिदों में रोजेदार नए कुर्ते-पाजामे में नमाज अदा करने पहुंचे। बड़ों के साथ-साथ नन्हे मुन्नों में भी अलविदा को लेकर खासा जोश दिखाई दिया। अपने छोटे-छोटे हाथों से उन्होंने चैन और अमन की दुआ मांगी। दरगाह आला हजरत के नासिर कुरैशी ने बताया कि इस मौके पर खास खुतबा पढ़कर नमाज अदायगी और दुआएं मांगी गई।

फिलिस्तीन के लिए मांगी दुआ

फ्राइडे को अलविदा की पहली नमाज जखीरा वाली मस्जिद पर हुई तो आखिरी नमाज शाम चार बजे दरगाह ए आला हजरत पर अदा की गई। इस पाक दिन के मौके पर कई मस्जिदों के शाही इमाम और मौलाना ने फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों के बाबत दुआएं मांगी। जामा मस्जिद शाही इमाम मौलाना खुर्शीद आलम ने कहा कि इजराइल को साथ मिलाकर अमेरिका फिलिस्तीन पर हमले करा रहा है। उन्होंने हमले में बेकसूर मर रहे मुसलमानों की सलामत की दुआ मांगी। साथ ही नौमहला मस्जिद के इमाम ने भी नमाजियों से दुआ करवाई।

Posted By: Inextlive