- बिजली विभाग की लापरवाही से होता हाई एंड लो वोल्टेज का ड्रामा

-आए दिन लोगों के घरों में फ्यूज हो रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

- ट्रांसफार्मर में कॉपर की जगह यूज कर रहे हैं एल्युमिनियम फ्यूज वायर

BAREILLY: बिजली कटौती के बाद अगर कोई और प्रॉब्लम है जो बरेलियंस को 'करंट' मार रही है, तो वह है वोल्टेज का हाई एंड लो ड्रामा.कभी वोल्टेज इतने लो आते हैं कि घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक्स शोपीज बन जाते हैं और कभी इतने हाई कि इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स का 'फ्यूज' ही उड़ जाता है। ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि ऐसा होता क्यों है और इसके लिए बिजली विभाग कुछ करता क्यों नहीं। दरअसल इस हाई एंड लो वोल्टेज ड्रामा का असली विलेन तो हमारा बिजली विभाग ही है। जी हां विभाग ने सिटी के ट्रांसफार्मर में कॉपर की जगह एल्युमिनियम के फ्यूज वायर लगा रखे हैं, जोकि मानक के खिलाफ है। क्या है बिजली विभाग का पूरा खेल, आपको बताते हैं।

सिटी में हैं क्ख्00 ट्रांसफॉर्मर

कैंट, सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, ग्रीन पार्क, राजेंद्रनगर, डीडीपुरम सहित सिटी के विभिन्न एरिया में कुल क्,ख्00 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जो डिफरेंट वोल्टेज के हैं। विभाग ने इन पर मानक के विपरीत एल्युमिनियम के फ्यूज वायर बांध रखे हैं। जबकि नियमत: ट्रांसफार्मर पर फ्यूज के लिए कॉपर के वायर इस्तेमाल होने चाहिए। कारण कॉपर के वायर बिजली को अच्छे से फ्लो करता है। इससे बिजली सप्लाई के दौरान हाई और लो वोल्टेज की प्रॉब्लम भी नहीं रहती है, मगर इससे इतर विभाग ट्रांसफार्मर में लोहे और एल्युमिनियम के फ्यूज जोड़कर शहर में धड़ल्ले से बिजली सप्लाई कर रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक्स फुंकने की वजह

विभाग द्वारा मानक के अनुसार फ्यूज वायर इस्तेमाल नहीं करने से समस्या हर बार की तरह आम जनता को ही उठानी पड़ रही है। दरअसल ट्रांसफार्मर में लगे एल्युमिनियम के फ्यूज वायर की वजह से वोल्टेज हाई और लो होते रहे हैं। मोटे एल्युमिनियम के फ्यूज वायर हाई वोल्टेज आने पर ट्रिप नहीं होता। इससे घरों में लगे एलसीडी, एसी, कूलर, फैन, इंवर्टर, बल्व, मोटर सहित तमाम इलेक्ट्रिॉनिक्स के जलने के चांसेस रहते हैं। बारिश के दिनों में तो ये प्रॉब्लम और बढ़ जाती है। यही नहीं इस लापरवाही की वजह से ट्रांसफार्मर, फीडर और इलेक्ट्रिक वायर पर भी इफेक्ट पड़ता है। मगर बार-बार फ्यूज बांधने की झंझट से बचने के लिए विभाग के कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं।

क्यों जरूरी है कॉपर का फ्यूज

फ्यूज वायर का मुख्य कार्य ट्रांसफार्मर पर आने वाली और फिर कंज्यूमर्स के घर जाने वाली बिजली को कंट्रोल करना होता है। ट्रांसफार्मर पर एक फ्यूज वायर इनकमिंग फीडर पर लगता है और दूसरा आउटगोइंग फीडर पर। फ्यूज वायर हर फेज पर अलग-अलग लगे होते हैं। अगर ट्रांसफार्मर पर क्षमता से ज्यादा बिजली हो जाती है तो कॉपर का फ्यूज वायर टूट जाता है और बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। इससे ट्रांसफार्मर तो जलने से बचता ही है, आपके घरों में हाई वोल्टेज की सप्लाई नहीं होती। इससे घरेलू उपकरण फुंकने से बच जाते हैं।

कॉपर के वायर महंगे आते हैं। इसे लोग चुरा लेते हैं। इसके कारण अब कॉपर के फ्यूज इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं। बहुत पहले कॉपर का इस्तेमाल होता था।

-पीए मोगा, एक्सईएन, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive