BAREILLY: कोर्स पूरा करने के काफी समय बाद जब पुराने दोस्त मिले तो दिल खोल कर एक दूसरे से बातें कीं। गले ऐसे मिले जैसे बचपन से बिछड़े हों। साथ बैठे पुरानी यादों को ताजा किया और रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। मौका था आरयू के एप्लाइड इंग्लिश डिपार्टमेंट का एल्मुनाई मीट का। इस ऑकेजन पर एक्स स्टूडेंट्स ने वर्तमान स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभव भी शेयर किए।

नेट व स्लेट क्लियर करने पर दी बधाई

मीट का इनॉग्रेशन डिपार्टमेंट के डीन प्रो। बीआर कुकरेती और प्रो। राधा दुआ ने किया। प्रोवीसी प्रो। वीपी सिंह ने विभाग के स्टूडेंट्स के नेट व स्लेट क्लियर करने पर बधाई दी। फ्0 से ज्यादा स्टूडेंट्स इसे क्लियर कर चुके हैं। इसके बाद रंगारंग प्रोग्राम्स का जब दौर चला तो मीट में मौजूद सभी स्टूडेंट्स थिरकने के लिए मजबूर हो गए। संदीप कौर, भावना ने जहां पंजाबी डांस गिद्दा प्रस्तुत कर माहौल में रंग भर दिया तो अना जावेद के गरबा ने खूब तालियां बटौरीं। इसके अलावा हरिशंकर परसाई की कहानी पर आधारित नाटक प्रेमियों की वापसी के मंचन को सभी ने खूब सराहा। इस ऑकेजन पर डॉ। तरूण, डॉ। रज्जन कुमार, डॉ। एके सिंह, डॉ। पृथ्वीराज सिंह, कपिल, उमेंद्र पटेल समेत कई मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive