42 ओवरहेड टैैंक से शहर में सप्लाई दे रहा निगम पर सफाई पर नहीं रखा जा रहा ध्यान दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने किया रियलिटी चैक तो खुली हकीकत

नगर निगम की साइड के अनुसार आंकड़े
जोन परिवार वाटर कनेक्शन वाले घर बिना कनेक्शन वालेघर
01 40067 22302 17765
02 36738 21590 15148
03 37652 12305 25347
04 27133 10201 16932

बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से बरेलियंस को बेहतर सुविधा देने का वादा किया जाता है। लेकिन, वादों को धरातल पर उतारने में निगम उदासीनता दिखाता है। शहर में कुल 42 ओवरहेड टैैंक हैैं, जिनकी सफाई का जिम्मा जलकल विभाग के पास है। लेकिन, इसको लेकर भी अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इन टैैंकों में से कई की सफाई को एक साल से अधिक समय हो चुका है तो कई टैैंक में सफाई की डेट ही नहीं लिखी गई है, जिससे किसी को इसकी सफाई कब की गई है, इसकी जानकारी न मिल सके। इन टैैंकों का पानी शहर के लाखों लोगों के घरों तक पहुंचता है। ऐसे मेें प्रत्येक वर्ष इसकी सफाई बहुत जरूरी हो जाती है। टैैंक की सफाई की सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया तो सामने आई हकीकत।

फैक्ट एंड फिगर
42 ओवरहेड टैंक हैं महानगर में
06 महीने के अंतर पर होनी चाहिए सफाई
्र01 वर्ष से नहीं ली है जिम्मेदारों ने सुधि
10 लाख से अधिक पॅपुलेशन है महानगर की

42 टैैंक से होती है सप्लाई
शहर में लाखों की संख्या में लोग पीने का पानी निगम के ओवरहेड टैैंक से पीते हैैं। ऐसे में इनकी सफाई और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। एक्सपट्र्स बताते हैैं कि इन टैैंक्स की सफाई छह माह में की जानी चाहिए। दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारी हो सकती हैैं। लेकिन, जिम्मेदार इसकी सफाई की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैैं।

बीमार न कर दे यह पानी
फिजिशियन डॉ। सौरभ गोयल बताते हैैं कि दूषित पानी पीने से स्कीन संबंधी समस्याएं, डाइजेस्टिव सिस्टम भी प्रभावित होता है। साथ ही दूषित पानी पीने से टायफाइड, डायरिया व लीवर संबंधित बीमारियां भी हो सकती हैैं। स्किन में रैशेेज, एग्जिमा आदि दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए हमेशा साफ पानी ही पीना चाहिए।

सीन-01
बरेली कॉलेज डलावघर के पीछे बने निगम के आवरहेड टैैंक पर व्हाइट पेंट पर सफाई की जानकारी नहीं लिखी हुई थी। निगम के स्टोर के पास स्थित इस ओएचटी पर कोई पंप ऑपरेटर भी मौजूद नहीं था। साथ ही यहां बने ऑफिस में भी ताला लगा हुआ था।

सीन-02
जिला पंचायत कार्यालय के सामने स्थित डलावघर में बने गवर्नमेंट कॉलेज के ओएचटी की सफाई को भी एक साल से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन, अब तक इसकी सफाई नहीं की गई है। यहां भी पंप ऑपरेटर मौके पर मौजूद नहीं था।

सीन-03
निगम के जुबली पार्क के ओवरहेड टैैंक की सफाई हुए भी एक साल का समय हो चुका है। लोकिन, अब तक इसकी सफाई नहीं की गई है। जबकि यह ओवरहेड टैैंक जल कलनिगम के स्टोर परिसर में ही स्थित है।

वर्जन
शहर में 42 ओवरहेड टैक है, जिनकी सफाई प्रत्येक वर्ष कराई जाती है। इन ओएचटी की सफाई की बरसात के बाद कराई जाएगी। लोगों को साफ व स्वच्छ जल देना हमारी प्राथमिकता है।
-आरके यादव, जीएम जलकल विभाग

Posted By: Inextlive