पॉश कॉलोनियों की बनी रोड दोबारा बनाईं मोहल्लों-कॉलोनियों में झांका तक नहीं 900 करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी सिटी की हालत बदहाल

यह भी जानें
900-करोड़ रुपए सिटी को स्मार्ट बनाने में हो रहे खर्च
63-प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने हैं
33-प्रोजेक्ट हुए पूरे
30-प्रोजेक्ट अभी चल रहा काम
11.2 किमी। रोड 17 करोड़ से बनाई गई
124-करोड़ से बनाई जा रहीं हैं मेजर रोड
3-करोड़ से श्यामगंज में बनाई गई नाइट मार्केट के लिए रोड

बरेली(ब्यह्लरो)। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए भले ही नौ सौ करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए हों, लेकिन शहर के रोड्स आज भी बदहाल हैं। अच्छी सडक़ें सिर्फ माननीयों की कॉलोनीज और अफसरों के घरों और ऑफिसेस के एरिया में ही नजर आती हैं। आम कॉलोनियों की बात करें तो रोड पर चलना भी दूभर हो जाता है। इससे बरेलियंस को जहां परेशानी हो रही है, वहीं जर्क भी झेलना पड़ रहा है।

क्योंकि इस रोड पर अफसर हैं
शहर के सर्किट हाउस चौराहा से कैंट जाने वाली रोड पर अफसरों के ऑफिसेस और आवास हैं। इस रोड पर भी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नाला निर्माण और अंडर ग्राउंड केबिल बिछाई गई थी। लेकिन समय रहते काम पूरा कर लिया। इसके साथ आईजी ऑफिस सर्किट हाउस के सामने और आईजी ऑफिस के सामने वाली रोड भी काफी अच्छी बनी हुई है समय से पहले रोड की मरम्मत हो जाती है। क्योंकि रोड अफसरों के आवास और ऑफिसेस के आगे जो बनी हैं।

वीआईवी कॉलोनियों का ध्यान
शहर के रामपुर गार्डन सिविल लाइंस एरिया और आवास विकास कॉलोनी की रोड सहित माननीयों के आवास को जाने वाली रोड का भी खास ख्याल नगर निगम रख रहा है। क्योंकि जिस रोड पर माननीय हैं उसको तो चमकाना ही है। इसीलिए इन एरिया की रोड्स को भी बनाने के बाद समय से पहले ही दोबारा बना दी जाती हैं। हालांकि इस मामले में बरेलियंस ने सवाल भी उठाए और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी दी लेकिन उनको किसी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया।

इन रोड्स गड्ढों से बुरा हाल
-सिटी स्टेशन के सामने
-गांधी उद्यान से चौकी चौराहा
-पीलीभीत बाईपास रोड
-डेलापीर से सौ फिटा रोड
-गांधी उद्यान से बियावानी कोठी
-श्यामगंज से सैटेलाइट
-बदायूं रोड हाइवे
-अनुपम नगर रोड
-मढीनाथ रोड
-शांति विहार रोड
-गार्डन सिटी
-फईक इंकलैब
-किला रोड
-बाकरगंज रोड
-हजियापुर रोड
-संजय नगर रोड
-दुर्गा नगर रोड
-जोगी नवादा रोड
-
----------------
मैंने तो निरीक्षण कर रोड को ठीक करने के लिए कहा था, लेकिन रोड पर अब क्या चल रही है, इसका भी निरीक्षण करुंगी। पूरी जानकारी लेकर कोई एक्शन लिया जाएगा।
संयुक्तासमद्दर, कमिश्नर बरेली
----
स्मार्ट सिटी की तरफ से शहर की सडक़ों को ठीक करवाया जा रहा है। अगर कोई रोड टूटी है तो उसे दिखवाऊंगा। स्टेशन रोड और बदायूं रोड तो निगम की रोड नहीं हैं।
डॉ। उमेश गौतम, मेयर बरेली
------
-बदायूृं रोड के गड्ढ़ों को भरवा दिया गया था, जो बारिश में फिर से ओपन हो गए हैं। अब उन गड्ढ़ों को फिर भरवाने का काम हो रहा है। जल्द ही परेशानी दूर हो जाएगी।
आशु मित्तल, अधिशासी अभियंता, बीडीए
----

Posted By: Inextlive