- इलाहाबाद बैंक के ई-कॉर्नर में लगी सभी मशीनें पड़ी हैं खराब

- कस्टमर को लाइन में लगकर कराने पड़ते है बैंक से जुड़े सारे काम

>BAREILLY:

इलाहाबाद बैंक का ई-कॉर्नर बदहाली की भेंट चढ़ गया है। बैंक अधिकारियों की लापरवाही के चलते ई-कॉर्नर में लगी फिक्स डिपॉजिट, चेक डिपॉजिट, पासबुक प्रिंटिंग मशीनें कई दिनों से बंद पड़ी है। इसके चलते कस्टमर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्ख् दिनों बंद है मशीनें

सिविल लाइंस स्थित चौकी चौराहा के पास बैंक का ई-कॉर्नर बना हुआ है। ई-कॉर्नर में पांच मशीनें लगी हुई है, लेकिन, एटीएम को छोड़ दिया जाए तो, बाकी चार मशीनें क्ख् दिनों से खराब पड़ी हैं। मशीनों के खराब होने से पासबुक प्रिंट, कैश और चेक जमा कराने के लिए लोगों को बैंक में लंबी लाइन लगानी पड़ती है। जिसके चलते समय की अच्छी-खासी बर्बादी होती है। बैंक के मैनेजर अमित जोशी का कहना है कि मशीन बनवाने के लिए बात की गई है। जल्द ही मशीन बन जाएगी।

Posted By: Inextlive