एक बर्ड फ्लू की खता, सबको मौत की सजा
- पीलीभीत में बना कंटेनमेंट जोन, मारी जाएंगी मुर्गियां
- मुर्गी फार्म में बर्ड फ्लू का केस मिलने के बाद बढ़ी सतर्कता -बरेली से भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान से पहुंची टीम बरेली : एक बर्ड फ्लू की खता, सबको मौत की सजापढ़कर हैरानी तो जरूर होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है। दरअसल, बरेली मंडल में बर्ड फ्लू का पहला केस पीलीभीत जिले के शेरपुर कला गांव के मुर्गी फार्म में मिला जिसकी सजा अब फॉर्म की सभी मुर्गियों को दी जाएगी। वेडनसडे को इस फॉर्म का एक पूल सैंपल पॉजिटिव आने के बाद सभी मुर्गियां मारकर दफनाने की तैयारी है। फ्राइडे और सैटरडे को यह काम किया जाएगा। मुर्गी पालक को इसके बदले प्रति मुर्गी 90 रुपये के हिसाब से मुआवजा भी दिया जाएगा। छह पक्षी और मरे मिलेथर्सडे सुबह डीएम पुलकिल खरे ने कलक्ट्रेट में बैठक बुलाकर सभी मुर्गी फार्मो की जांच के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया है। दोपहर को पशुपालन विभाग और बरेली से आई भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान की टीम ने शेरपुर कला गांव में मुर्गी फार्म का निरीक्षण किया। वहां सैनिटाइजेशन करने के बाद करीब एक दर्जन कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए। एक किमी क्षेत्र को कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। दोपहर को पूरनपुर में विकास खंड कार्यालय परिसर में छह पक्षी मृत मिले, इनकी भी जांच कराई जा रही।