फायर डिपार्टमेंट्स ने पटाखा बाजार में आठ यूनिट्स को किया तैनात प्रकाश विभाग की ओर से 16 गैैंग्स का किया गठन

बरेली(ब्यूरो)। दीपावली को लेकर बरेलियंस का उत्साह चरम पर है। उनकी खुशियों में किसी प्रकार की बाधा न बने, इसके लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व फायर डिपार्टमेंट ने कमर कस ली है। इसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगी। बरेलियंस को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए प्रकाश विभाग की ओर से 16 गैंग्स का गठन किया गया है। इसके साथ ही निर्माण, प्रकाश व सफाई के लिए अलग-अलग टीम्स को सक्रिय कर दिया गया है, जो 80 वॉर्ड्स में खराब लाइट्स को दुरुस्त करने व पुरानी लाइट्स को बदलने का काम करेंगी।

21 फायर हाइड्रेंट ही एक्टिव
सिटी में कुल 63 हाईड्रेंट थे, लेकिन फायर सेफ्टी ऑफिसर संजीव कुमार यादव के अनुसार शहर में 21 स्थानों पर फायर हाइड्रेंट लगे हुए हैैं, जो ओवरहेड टैंक से कनेक्ट हैैं, इमरजेंसी में इससे पानी लिया जा सकता है। साथ ही 21 स्थानों के अलावा निजी कॉलोनियों में लगे फायर हाइड्रेंट से सहायता ली जा सकती है। वहीं कुछ हाइड्रेंट ग्राउंड के नीचे होने के कारण अकार्यशील हो गए हैं। इसके साथ ही कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए शहर में आठ यूनिट्स तैनात की गई हैैं। उन्होंने बताया कि शहर में अस्थायी रूप से 100 फुटा, मनोहर भूषण, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, हार्टमैन, सुभाष नगर, बीआई बाजार आदि पटाखा बाजारों में यूनिट तैनात की गई हैैं। इन सभी स्थानों पर यूनिट 24 तारीख की रात 12 बजे तक रहेगी। एफएसओ संजीव कुमार ने बताया कि अगर कहीं कोई फायर से संबंधित अप्रिय घटना होती है तो तत्काल कॉल करें। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में भी टीम पूरी तरह अलर्ट रहेगी।

इमरजेंसी के लिए करें कॉल
आग लगने पर सहायता के लिए : 9454418503, 101, 112
पानी, प्रकाश, सफाई संबंधी समस्या के लिए : 7055519637
स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए : 102, 108

यहां लगे फायर हाइड्रेंट
-टेलीफोन एक्सचेंज चौपुला
-पटेल चौक बी कांप्लेक्स
-गुजराल अपार्टमेंट
-फायर स्टेशन सिविल लाइन
-डीडी पुरम नलकूप नंबर एक निकट गंगाशील अस्पताल
-प्रेमनगर नलकूप पर लगे फायर हाइड्रेंट
-बाकरगंज नलकूप नंबर तीन
-सीआई पार्क
-सुभाषनगर नलकूप नंबर एक बदायंू रोड
-जनकपुरी नलकूप
-सुरेश शर्मा नगर पानी की टंकी
-रजत विहार गली नंबर नौ
-वनखंडीनाथ मंदिर के पास जोगी नवादा पंप नंबर एक व दो
-जाटवपुरा भीमद्वारा निकट यूपीएचसी
-पराग डेरी करगैना बदायंू रोड
-किला क्रॉसिंग चौराहा पंप नंबर चार
-गेट नंबर दो निकट एलन किड्स स्कूल 100 फुटा
-एसएसपी आवास के सामने कचहरी तिराहे पर
-अशोक अनेक्स अपार्टमेंट प्रेमनगर
-कोहाड़ापीर चौराहा से आगे पावर हाउस के पास
-सनराइज स्क्वायर रामपुर गार्डन
नोट : इन फायर हाइड्रेंट का निरीक्षण फायर विभाग द्वारा अप्रैल में किया गया था।

वर्जन
जिला अस्पताल में दीपावली को लेकर टीम पूरी तरह से अलर्ट है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर 24 घंंटे तैनात रहेंगे। साथ ही बताया कि जिला अस्पताल की रोड पार विंग में बने बर्न वार्ड के मेल व फीमेल वॉर्ड में 11 बेड्स की सुविधा है। वहां स्टाफ अलर्ट मोड पर है। आवश्यक दवाएं भी मौजूद हैैं। इमरजेंसी में किसी को परेशानी नहीं होगी।
-डॉ। मेघ सिंह, एडीएसआईसी

Posted By: Inextlive