BAREILLY: सितंबर माह में सिटी में एक के बाद एक डकैती और मर्डर की सनसनीखेज वारदातें सामने आयी हैं। सभी मामलों में पुलिस आरोपियों के नजदीक पहुंचने का दावा तो कर रही है पर हकीकत में सभी मामले अनसुलझे हैं। क्या है किस केस का हाल, हम बताते हैं।

केस-क्

आईजी ने शुरू करायी जांच

अंशिका हत्याकांड में पुलिस हत्या की असली वजह का पता नहीं लगा पायी है। इस को लेकर परिजनों ने मंडे कलेक्ट्रेट पर हंगामा किया था। हंगामे के दौरान आरोपी अरुणा की गुस्साए परिजनों ने पिटाई कर दी थी। अब इसकी आईजी ने जांच शुरू करा दी है। आईजी ने सीओ सिटी फ‌र्स्ट को चार प्वॉइंट पर जांच करने का आदेश दिया है। इसके तहत पूरा घटनाक्रम, अरुणा को हंगामे के दौरान कलेक्ट्रेट के सामने क्यों निकाला गया, अरुणा को कौन-कौन पुलिसकर्मी कोर्ट ले जा रहे थे और पुलिस व एलआईयू की इसमें क्या भूमिका रही है, पूछा गया है।

केस-ख्

फिर ठंडी पड़ी मिथलेश मर्डर की जांच

ट्यूजडे को पुलिस की तेज जांच से लगा कि मिथलेश मर्डर में जल्द ही खुलासा होगा, लेकिन वेडनसडे को फिर से इसकी जांच ठंडी पड़ गई। पुलिस ने ट्यूजडे रात में ही बेटे संजीव को छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि वेडनसडे को मिथलेश का दसवां है, इसलिए संजीव को छोड़ा है। एक बार फिर से संजीव से पूछताछ की जाएगी।

केस-फ्

अब पुलिसकर्मियों से डकैती में पूछताछ

रामपुर गार्डन डकैती में वर्दीधारियों के होने के चलते अब पुलिस की जांच पुलिसकर्मियों के इर्द गिर्द घूमने लगी है। पुलिस लंबे समय से नकटिया निवासी पीएसी के सिपाही के बेटे राजू की तलाश में लगी हुई है। वहीं पुलिस नकटिया के ही पीएसी के जवान विनय की भी तलाश में है। कई दिनों से राजू के पकड़ में ना आने पर वेडनसडे क्राइम ब्रांच ने राजू के दोस्त सिपाही को बुलाकर पूछताछ की।

केस-ब्

क्या अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या

कैंट में मंडे रात हुई सर्वेश की हत्या में भी पुलिस की जांच उलझी हुई है। पुलिस ने सर्वेश के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपियों कश्मीर और योगेश को हिरासत में ले रखा है लेकिन उन्हें दूसरे दिन भी गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सर्वेश के कश्मीर की महिला फेमिली मेंबर से फिजिकल रिलेशन हो गए थे। शायद इसी के चलते हत्या की गई हो। वहीं दूसरी ओर कश्मीर व योगेश के परिजन वेडनसडे को अधिकारियों से मिले और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

Posted By: Inextlive