जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट
बरेली(ब्यूरो)। नुपुर शर्मा प्रकरण के बाद कानपुर में हुए बवाल के बाद मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि ऐसी घटना दोबारा न हो। प्रकरण में ही इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल (आइएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर ने शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन का एलान किया था लेकिन, गंगा दशहरा के चलते उन्होंने बुधवार को प्रदर्शन टालने का एलान कर दिया था। कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट है। शहर को दो जोन, चार सेक्टर व 29 सब-सेक्टर में बांट दिया गया है। शुक्रवार को शहर ड्रोन की निगरानी में रहेगा। प्रत्येक थानाक्षेत्रों में दो-दो ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। इसके साथ ही तय ड्यूटी प्वाइंटों पर पुलिस सुबह से ही सक्रिय रहेगी। अफसर खुद क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे। इधर, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित ङ्क्षसह सजवाण ने फोर्स के साथ पैदल गश्त की। प्रत्येक थानावार पैदल गश्त कर लोगों से शांति एवं सौहार्द कायम रखने की अपील की।
वर्जनशहर को दो जोन व चार सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।
- रोहित ङ्क्षसह सजवाण, एसएसपी