- दोबारा तेजी से कोरोना केसेज में हो रही बढ़ोत्तरी,

शहर के प्रमुख बाजारों में उमड़ रही भीड़

- पिछले वर्ष अप्रैल की तुलना में इस वर्ष 643 केस

बरेली : कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का मखौल उड़ाने वालों के लिए यह खबर काम की है। पिछले वर्ष मार्च में जब कोरोना ने कहर बरपाना शुरू किया तो सुभाष नगर निवासी एक ही परिवार के 6 सदस्य में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके अप्रैल में महज संक्रमितों की संख्या महज 6 थी लेकिन इस वर्ष अप्रैल में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 600 के पार पहुंच गई है लेकिन बरेलियंस इसके बाद भी कोरोना से बचाव को लेकर अलर्ट नजर नहीं आ रहे हैं।

बाजारों में उमड़ रही भीड़

शहर के प्रमुख चौराहो पटेल चौक, कुतुबखाना, चौकी चौराहा समेत अन्य चौराहों पर सुबह से लेकर शाम तक वाहनों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं अधिकांश लोग मुंह पर मास्क लगाए नजर नहीं आ रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि हेल्थ डिपार्टमेंट ने चौराहों पर साउंड सिस्टम भी लगाए गए है जो कि 24 घंटे लोगों को कोरोना से बचाव करते रहने का पाठ पढ़ा रहे हैं बावजूद इसके लोग गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

तो क्या कलेक्ट्रेट में कोरोना का कोई खौफ नहीं

पंचायत चुनाव के चलते कलेक्ट्रेट में प्रत्याशी नामांकन कराने के लिए आ रहे हैं हैरत की बात तो यह है कोरोना से बचाव का कड़ाई से शहरवासी पालन करें इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है लेकिन यहां नामांकन प्रक्रिया के दौरान न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है। वहीं कई प्रत्याशी मुंह पर मास्क तक नहीं लग रहे हैं। अगर पुलिस कर्मी एंट्री गेट पर आने वाले प्रत्याशियों को मास्क लगाने के लिए बोल रहे हैं तो उनसे तीखी नोकझोंक भी हो रही है।

फैक्ट फाइल

- बीते वर्ष चार अप्रैल को संक्रमितों की संख्या - 06

- बीते वर्ष चार अप्रैल तक हुई जांच 525

- अब तक हुई कुल जांच - 6,54,192

- अब तक कुल संक्रमित - 15303

- अब तक कुल स्वस्थ -14660

- अभी कुल एक्टिव संक्रमित - 643

- अब तक कुल संक्रमितों की मौत - 166

बढ़ गई संक्रमण दर

फरवरी माह में जहां संक्रमण दर .76 थी वह अब बढ़कर 1.1 हो गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तेजी से कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं बावजूद इसके लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं।

कोरोना केसेज में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, संक्रमण दर भी पिछले माह की तुलना में बढ़ गई है। शहरवासियों से अपील है कि कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का अवश्य पालन करें।

डॉ। रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी।

Posted By: Inextlive