- बर्ड फ्लू से एहतियातन सीएआरआइ में भरे गऐ गढ्डे

बरेली : बर्ड फ्लू को लेकर पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) में बर्ड फ्लू से बचाव के लिए कई प्रयास शुरू हो गए हैं, बीते दिनों अलर्ट जारी होने के बाद से ही सीएआरआई में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है वहीं करीब 40 हजार पक्षियों को बचाने की कवायद भी की गई है।

बंद किए गए जल स्त्रोत

थर्सडे को संस्थान में सड़क, फार्म हाउस के आसपास बने गढ्डे भरवाए गए। जिससे इन गढ्डों में पानी न भरे, जिससे आसमान में उड़ने वाले बगुले या अन्य पक्षी पानी पीने के लिए सीएआरआइ में न उतरें। इसके अलावा कुक्कुत प्रजाति के लिए दाना आदि भी खुले में न रखने की चेतावनी है।

क्यों पड़ी जरुरत

सीएआरआई प्रबंधन के अनुसार इन गड्ढों में पानी पीने के दौरान अगर पक्षी बीट करते है तो इससे वायरस फैलने का खतरा अधिक है। पक्षियों की बीट के जरिए बर्ड फ्लू का वायरस का कैरियर जल्द बनता है। वहीं इसी बीच अगर कोई दूसरा पक्षी पानी पीने यहां आता है तो उसको संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है। ऐसे में वायरस ट्रांसमिशन होगा जिससे भयावाह स्थिति बनने की संभावना अधिक बढ़ जाएगी।

वर्जन

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है, जिसके चलते वायु सिक्योरिटी को लेकर संस्थान के आसपास बने गड्ढों को भरवाया गया है।

डॉ। संजीव कुमार, निदेशक, सीएआरआई

Posted By: Inextlive