शुभ मुहूर्त पर ईएमआई पर खरीद सकते हैं सोना
- शहर में बढ़ रहा इंस्टॉलमेंट पर ज्वैलरी परचेजिंग का क्रेज
BAREILLY: सर्राफा बाजार में आए दिन नए बदलाव हो रहे हैं। बरेली के गोल्ड मार्केट में ईएमआई के जरिए भी सोना परचेजिंग का क्रेज बढ़ने लगा है। जो लोग एकमुश्त रकम देकर गोल्ड खरीदने की कंडीशन में नहीं है, उनके लिए इंस्टॉलमेंट पर परचेजिंग एक बेहतर आइडिया साबित हो रहा है। अक्षय तृतीया के मौके पर यह स्कीम लोगों के लिए और सर्राफा बाजार के लिए फ्रूटफुल रहेगी। क्या है स्कीम ईएमआई गोल्ड परचेजिंग स्कीम, मिडिल क्लास फैमिली के लिए अक्षय तृतीया पर बेहतर ऑप्शन हो सकता है। ज्वैलर्स ने यह स्कीम लांच की है। जिसमें आपको एकमुश्त रकम देने की जगह क्0 अथवा क्ख् महीने की ईएमआई पर मनपसंद गोल्ड ज्वैलरी परचेज कर सकते हैं। क्या हैं फायदेक्- स्कीम को लेने के बाद आपको साल भर तक कोई टेंशन नहीं रहेगी। ईएमआई स्कीम में ग्राहक को अनिवार्य रूप से स्कीम के तहत महीनों में तक किश्त अदा करनी पड़ेगी।
ख्- ईएमआई स्कीम लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जो गहना पसंद करते हैं। वह उस दिन के गोल्ड प्राइस पर ब्लॉक कर दिया जाता है। आखिरी किश्त अदा करते वक्त ग्राहक को उसी सेट के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट नहीं करना पड़ता।
फ्- पहली पेमेंट थोड़ी ज्यादा करनी होती है। जैसे कि गोल्ड चेन की कीमत भ्0 हजार है। उसके लिए आप ख्0 हजार दे दीजिए। और शेष फ्0 हजार के लिए ईएमआई करा लीजिए।
ब् - इसके तहत वेडिंग सीजन में एकमुश्त गहनों की खरीददारी भी कस्टमर्स कर सकते हैं। वहीं ज्यादा ज्वैलरी की बुकिंग पर आखिरी किश्त में 7भ् परसेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा। भ् - ईएमआई का फायदा इंडिविजुअल बुकिंग के अलावा फंक्शन पर भी मिलता है। इसमें बर्थडे, वेडिंग, मैरिज एनुवर्सरी अथवा अन्य के लिए अलग अलग स्कीम्स हैं। म्- वहीं कस्टमर्स द्वारा किसी भी मंथ में भुगतान न कर पाने की स्थिति में ज्वैलरी को वापस कर सकता है। उसे पूरा रिफंड कर दिया जाएगा। जमा करने होंगे डॉक्यूमेंट ईएमआई स्कीम को ग्रैब केवल ज्वैलरी परचेजिंग पर ही लागू होती है। क्वॉइन पर नहीं। इंस्टालमेंट पर ज्वैलरी परचेज करने के लिए आपको शोरूम में अपने साथ फोटो आईडी रखनी होगी। ईएमआई पर गोल्ड परचेजिंग करने का क्रेज शहर में बढ़ रहा है। हमारे पास करीब एक हजार कस्टमर्स ने ईएमआई पर ज्वैलरी परचेज की है। विवेक अरोड़ा, ज्वैलरी शोरूम मैनेजरबदलते समय से गोल्ड की परचेजिंग में भी काफी बदलाव आया है। एकमुश्त पेमेंट न कर पाने वाले लोगों के लिए यह बेहतर ऑप्शन है।
सुरेंद्र, ज्वैलर