अक्षय तृतीया के लिए सज गया सर्राफा बाजार
- अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर परचेजिंग के लिए कस्टमर्स ने कराई प्रीबुकिंग
- कस्टमर्स को शोरूम्स पर मिल रहा डिस्काउंट, ऑन स्पॉट ऑफर्स व गिफ्ट वॉउचर्स BAREILLY: अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या लेटेस्ट कलेक्शंस और कस्टमर्स की मुरादें पूरी करने के लिए सर्राफा बाजार पूरी तरह सजकर तैयार हो गया। देर शाम ज्वैलर्स शोरूम्स में कस्टमर्स की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। अटै्रक्टिव ऑफर्स की वजह से ज्वैलर्स की भी जबरदस्त बिक्री हो रही है। ज्वैलर्स के मुताबिक शहरवासियों ने देर शाम से ही प्रीबुकिंग करानी शुरु कर दी है। ताकि शुभ मुहूर्त पर ज्वैलरी को बगैर टेंशन घर लेकर जा सकें। सर्राफा बाजार में उमड़ने लगे कस्टमर्सज्योतिषाचार्यो के मुताबिक मंडे को मां लक्ष्मी की कृपा लोगों पर बरसना आरंभ हो गई। देर शाम करीब म्.क्भ् बजे अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त लग गया। मुहूर्त शरू होते ही शोरूम्स में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। ज्वैलर्स के मुताबिक लोगों ने ज्यादातर गोल्ड की लेटेस्ट डिजायंस की डिमांड की। वहीं, अल्ट्रमोड लाइटवेट बॉम्बे गोल्ड ज्वैलरी ने कस्टमर्स को अपनी ओर अट्रैक्ट किया।
जमकर हुई प्री बुकिंगबरेलियंस अक्षय तृतीया पर गोल्ड परचेजिंग का नया तरीका ईजाद कर लिया। उन्होंने गोल्ड, डायमंड और सिल्वर की परचेजिंग तो की। लेकिन उसे अपने साथ ले जाने की बजाय हाफ अथवा मनमुताबिक पेमेंट कर ज्वैलरी की प्रीबुकिंग कर ली। ऐसे में उन्होंने गोल्ड व डायमंड की लेटेस्ट ज्वैलरी के डिजाइंस को आराम से चुनने का मौका मिला। इससे उनके कीमती समय की बचत हुई तो भीड़भाड़ के हो हल्ले से भी छुटकारा मिल गया।
अट्रैक्टिव डिजायंस सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, चौपुला, अयूब खां और आलमगीर गंज के सर्राफा शोरूम्स में अक्षय तृतीया के मौके पर कस्टमर्स की डिमांड पूरी करने के लिए खास लेटेस्ट कलेक्शंस की ज्वैलरी अवेलेबल है। इसमें कलकतिया, बॉम्बे, जोधपुरी, दिल्ली, राजस्थानी और साउथ के समेत देश के चारों दिशाओं के मशहूर डिजायंस से शॉप्स फुल है। ज्वैलर्स के अनुसार डिजायंस की खूबसूरती लोगों को खूब लुभा भी रही है। जबरदस्त ऑफर्स शहर की सभी फेमस ज्वैलरी शॉप्स पर कस्टमर्स के लिए अट्रैक्टिव ऑफर्स अबेलेबल हैं। जिसमें फ्री क्वॉइन, भ् से क्भ् परसेंट तक की डिस्काउंट, ख्0 से फ्0 परसेंट तक मेकिंग चार्जेज पर डिस्काउंट समेत ऑन स्पॉट डिस्काउंट और लकी ड्रा समेत अट्रैक्टिव गिफ्ट्स दिए जा रहे हैं। जो कि केवल अक्षय तृतीया के दिन तक ही लोगों को मिलेंगे।