आज किसानों से भरवाया जाएगा सहमतिनामा
सिविल इंक्लेव के लिए बनी कमेटी की मीटिंग में लिया गया डिसीजन
थर्सडे और फ्राइडे गांव में लगेगा कैंप, किसानों के साथ भी हुई मीटिंग BAREILLY: सिविल इंक्लेव की राह दूर करने के डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी की पहली मीटिंग हुई। थर्सडे को गांव में कैंप लगाकर किसानों से जमीन देने का सहमतिनामा भरवाया जाएगा। इसके लिए फ्राइडे तक का टारगेट रखा गया है। उसके बाद कीमत का आंकलन कर फाइल कमिश्नर को भेज दी जाएगी। पहले दिन नब्बे परसेंट का टारगेटकमेटी की मीटिंग शाम को डीएम कैंप आफिस में आयोजित की गई। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष डीएम गौरव दयाल, एसडीएम सदर मनीष नाहर, सब रजिस्ट्रार व कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कमेटी में किसानों की जमीन लेने के लिए सहमतिनामा भरवाने का डिसीजन लिया गया। इससे पहले एसडीएम सदर ने किसानों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में आए ज्यादातर किसानों ने अपनी सहमति जता दी। किसी किसान को कोई प्राब्लम न हो इसके लिए गांव में कैंप लगाया जाएगा। कैंप में सभी से सहमतिनामा भरवाया जाएगा। टारगेट की पहले दिन नब्बे परसेंट काम हो जाए। यदि कोई किसान बाहर हुआ तो फ्राइडे उससे सहमतिनामा भरवा लिया जाएगा। किसानों को वर्तमान सर्किल रेट के दोगुने रेट पर ही जमीन के दाम दिए जाएंगे। कैंप में लेखपाल और रजिस्ट्रार भी मौजूद रहेंगे। उसके बाद जमीन की कीमत का आंकलन कर फाइल कमिश्नर को भेज दी जाएगी। सिविल इंक्लेव के निमार्ण के लिए क्ख् करोड़ रुपये पहले ही मिल चुके हैं।