-अवैध टावर, अतिक्रमण, व गंदगी से परेशान

-सुबह-शाम होने वाला शोर भी मुसीबत

-पुलिस, नगर निगम, प्रधान व सभासद के साथ हुई कॉर्डिनेशन मीटिंग

Bareilly: एयर फोर्स स्टेशन कई प्रॉब्लम्स से जूझ रहा है। लाउड स्पीकर का शोर पायलट्स की नींद खराब कर रहा है तो गंदगी की वजह से मंडराते पक्षी प्लेन क्रैश के खतरे को न्यौता दे रहे हैं। त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन की इन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए थर्सडे एयरफोर्स में सिविल-मिलिट्री की ज्वाइंट कॉर्डिनेशन मीटिंग की गई। मीटिंग की अध्यक्षता एयर आफिसर कमांडिंग बरेली एयरफोर्स स्टेशन के एयर कमांडर जीतेंद्र मिश्रा, चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर्स सुनील नैयर, चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर गु्रप कैप्टन एस श्रीवास्तव, स्टेशन एजुटेंट ग्रुप कैप्टन एसएस ठाकुर, स्टेशन एयर ट्रैफिक कंट्रोल आफिसर विंग कमांडर केएस शेखावत, स्टेशन सिक्योरिटी ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर पीआर अभिलाष, एडीएम सिटी आरपी सिंह, एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, उप नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर पांडे, एसपी रुरल रामस्वरूप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीएस सिंधु, सीओ थर्ड असित श्रीवास्तव समेत सभी डिपार्टमेंट के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

सिक्योरिटी व सेफ्टी मेन परपज

मीटिंग में चर्चा की गई कि एयरफोर्स स्टेशन के आसपास काफी गंदगी व मवेशी पड़े रहते हैं। इसकी वजह से आसपास पक्षी मंडराते रहते हैं। इनसे प्लेन क्रैश का खतरा बना रहता है। इसके अलावा स्टेशन की बाउंड्री के आसपास लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। स्टेशन से जाने वाले नाले को कई जगह ब्लॉक कर दिया गया है। लास्ट ईयर बारिश में स्टेशन के अंदर पानी भर गया था। इसके अलावा रात में दस बजे के बाद और सुबह तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजते हैं। इनकी वजह से पायलट की नींद खराब होती है। इसका असर प्लेन उड़ाने के वक्त पड़ता है।

परमीशन के बाद ही बने टावर

कर्मपुरा व आसपास के गांवों में मोबाइल टावर बन रहे हैं। मीटिंग में कहा गया कि इन टावरों को एयरफोर्स की परमीशन के बाद ही बनाया जाए। कर्मपुरा में बन रहे टावर का काम पुलिस ने रुकवा दिया है। इसके अलावा जल्द ही नगर निगम नाले की सफाई का काम स्टार्ट कर देगा। लोग गंदगी और शोर नहीं करेंगे इसके लिए सभासद व प्रधानों ने अपनी हामी भी भरी। पुलिस व संबंधित विभाग इस पर नजर रखेंगे। सीओ थर्ड असित श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन के अधिकारियों ने साल ख्0क्ख् की अपेक्षा ख्0क्फ् में पुलिस के काम में सुधार आना बताया है। आगे भी पुलिस का सहयोग एयरफोर्स को पूरी तरह से रहेगा।

Posted By: Inextlive