'क्लोन आईडी कांड' में फंसी एक और लड़की
फेक आईडी बनाकर किए वल्गर कमेंट
एसएसपी से की शिकायत, मामला साइबर सेल में ट्रांसफर BAREILLY: फेसबुक सिटी की गर्ल्स के लिए गले की फांस बन गया है। इस सोशल साइट के जरिए उनके दोस्त से ज्यादा दुश्मन बन रहे हैं। फ्राइडे को फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर एक दसवीं की छात्रा को परेशान करने का मामला सामने आया। छात्रा ने मामले की शिकायत एसएसपी जे रविंद्र गौड़ से की है। एसएसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है। वहीं टीचर की क्लोन आईडी बनाकर परेशान करने वाले मामले में साफ हो गया है कि क्लोन आईडी प्रेमनगर के एक कैफे से ही तैयार की गई थी। इस मामले में तीन-चार लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। साइबर सेल ने साइबर कैफे मालिक से कुछ मेल आईडी मांगी हैं। दो माह पहले बनाई clone IDदसवीं में पढ़ने वाली छात्रा बारादरी में रहती है। फ्राइडे वह अपने भाई के साथ एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची। उसने बताया कि करीब दो माह पहले किसी ने उसकी फोटो यूज कर फेसबुक पर क्लोन आईडी तैयार कर ली। उसके बाद उसके दोस्तों को वल्गर कमेंट भेज दिए। आईडी बनाने वाला लगातार उसे परेशान कर रहा है। इससे वह काफी घबराई हुई है। साइबर सेल प्रभारी विजय राणा ने बताया कि छात्रा की फेक आईडी बनाने का मामला सामने आया है। फेक आईडी बंद कराकर इसे बनाने वालों का पता लगाया जा रहा है।