परिजनों के साथ सडक़ पर उतरे विद्यार्थी लगाया जाम समझाने पर भी नहीं खोला जाम पुलिस ने भांजी लाठियां


बरेली (ब्यूरो)। बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर -जाफराबाद के मोड़ पर शनिवार को साइकिल सवार छात्रा को तेज रफ्तार ईको कार चालक ने रौंद दिया। इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। मृतका के भाई ने परिजन व स्कूल प्रबंधन को हादसे की जानकारी दी। गुस्साए परिजन और सैकड़ों विद्यार्थियों ने बदायूं हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए परिजन आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और जाम नहीं खोला। पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को तितर-बितर किया और जाम खुलवाया।
बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी शिक्षक अशोक कुमार की पुत्री अंजलि पाल भमोरा स्थित संत बाबा दास इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। शनिवार की सुबह अंजलि व उसका भाई सचिन अलग-अलग साइकिल से स्कूल जा रहे थे। आलमपुर-जाफराबाद के मोड़ पर पहुंचने पर बदायूं की तरफ से आई तेज रफ्तार ईको ने अंजलि को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

भडक़े लोग, लगाया जाम
हादसे की सूचना पर कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीण भी रोड पर उतर आए और हाईवे जाम कर दिया। हादसे में छात्रा की मौत और जाम-हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में आंवला, बिशारतगंज, भमौरा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। गुस्साए परिजन और विद्यार्थी आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जानकारी मिलते ही सीओ और एसडीएम घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को काफी समझाया। लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हाईवे से खदेड़ा और जाम खुलवाया।

बिथरी विधायक के आश्वासन पर माने लोग
हंगामे की सूचना पर बिथरी विधायक डा। राघवेन्द्र शर्मा भी घटनास्थल पहुंच गए। एसडीएम एन राम और सीओ अजय कुमार ने छात्रा के परिजनों को आश्वासन दिया है। कि जल्द ही कार को बरामद करने के साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिथरी विधायक के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाल-बाल बचा सचिन
मृतका और उसका भाई सचिन प्रतिदिन कॉलेज में ही कोचिंग सात से आठ बजे कोचिंग करते थे। शनिवार को दोनों भाई-बहन अलग-अलग साइकिल से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान आलमपुर में तेज रफ्तार इको कार चालक ने अंजलि को कुचल दिया। भाई-बहन साइकिल से कुछ दूरी पर चल रहे थे। यदि एक साथ होते तो सचिन भी हादसे का शिकार हो जाता।

तीन घंटे हाईवे पर रहा कब्जा
शनिवार को हादसे में छात्रा की मौत के बाद परिजनों के साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राएं भी सडक़ पर उतर आए और आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए तीन घंटे तक हाईवे जाम रखा। पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को हाईवे से खदेड़ा और जाम खुलवाया। तीन घंटे तक हाईवे जाम होने से दोनों साइडों में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वर्जन
भमोरा में कार की टक्कर से स्कूल जा रही छात्रा की मौत हो गई। आरोपी कार चालक फरार हो गया। परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया। आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के जल्द आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

Posted By: Inextlive