हंगामा किया तो 'बिजली रानी' होंगी नाराज
- नहीं चलेगा हंगामा, बिजली बिल होगा देना
- हंगामा करने पर पूरे क्षेत्र की बिजली होगी बंद BAREILLY: यदि चेकिंग अभियान के दौरान हंगामा हुआ तो उस क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद होगी। बिजली चोरी पर लगाम लगाते हुए लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से बिजली विभाग हर तरह का हथकंडा अपनाने में लगा हुआ है। इसी क्रम में विभाग के अधिकारियों ने बिना किसी बाधा के चेकिंग अभियान को कांटीन्यू बनाए रखने के लिए बिजली सप्लाई को लेकर एक नई रणनीति बनायी है। यानि अब किसी भी प्रकार का रौब विभाग के अभियान पर असर नहीं डाल सकता है क्योंकि, एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस प्रशासन भी एड़ी चोटी एक कर विभाग के साथ इस मुहिम में मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। तो कटेगी बत्तीबिजली विभाग के नए चीफ इंजीनियर एनसी अग्रवाल ने हर हाल में बिजली चोरों पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। यहीं नहीं मथुरा की तर्ज पर चीफ इंजीनियर ने बरेली में भी एक
रणनीति तैयार की है। साल ख्00म् में सेम मथुरा में भी बरेली जैसी स्थिति थी। कोई भी व्यक्ति बिल जमा करने की बजाय चोरी से ही बिजली का इस्तेमाल करता था। यहां तक कि बिल मांगें जाने पर हंगामा, विरोध और तोड़फोड़ चालू हो जाता था। लोगों की इस हरकत से परेशान होकर चीफ इंजीनियर ने हंगामा करने वाले एरिया में बिजली काटना शुरू कर दिया था। थकहार कर लोग बिजली बिल जमा करने के लिए मजबूर हो गए थे। इस व्यवस्था के बाद कुछ ही दिनों में ख्0 करोड़ रुपए बिजली बिल कलेक्ट हो गया था।
बरेली में भी रहेगी यही रणनीति मथुरा में रह चुके चीफ इंजीनियर एनसी अग्रवाल अब बरेली में भी यही रणनीति अपनाने वाले है। चीफ इंजीनियर ने तीनों डिविजन के एक्सईएन को इस संबंध में निर्देश दिए है। जिस भी एरिया के लोग हंगामा या फिर बिजली बिल देने की बजाय टीम के साथ हाथापायी करते है तो, उस क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी जाए। ख्ब् से फ्म् घंटे तक बिजली सप्लाई रोक दी जाएगी। ताकि, लोगों को बिजली न होने का आभास हो और होने वाली परेशानियों से सबक लेकर बिल जमा करे। हंगामा करने की आदतबरेली के लोग हर साल विभाग को करोड़ों रूपए राजस्व का चूना लगा रहे है। बिजली नहीं आ रही तब हंगामा, आ रही है तो, बिल जमा करने के नाम पर हंगामा। यहां तक इल्लीगल तरीके से बिजली इस्तेमाल कर इंफ्रास्ट्रक्चर को जर्जर बना रहे है। आलम यह है कि, पूरे बरेली मंडल में विभाग का लोगों पर भ्00 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है।
हंगामा करने वाले लोगों के क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। चोरी छिपे बिजली इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग इस तरह की हरकत करते है। कुछ लोगों की वजह से पूरा शहर परेशान है। जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है। एनसी अग्रवाल, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग