एग्जाम कॉपियां गायब होने से मचा बीसीबी में हड़कंप
- एलएलबी की तीन लिखी हुई कॉपियां गायब हो गई थीं
- कर्मचारी ने गलती से उसे अनयूज्ड कॉपियों के बंडल में डाल दिया - कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही उजागर BAREILLY: बीसीबी में वेडनसडे को एलएलबी की तीन लिखी हुई कॉपियां गायब होने से हड़कंप मच गया। हर होई उसे ढूंढने में लग गया। कयास यही लगाए कि तीनों कॉपियां स्टूडेंट्स अपने साथ ले गए। कॉलेज तहरीर लिखाने के लिए भी तैयार हो गया था। काफी देर तक पड़ताल करने के बाद लिखित कॉपियां अनयूज्ड कॉपियों के बंडल में मिलीं। बताया जा रहा है कि कर्मचारी उसे खाली कॉपियों के बंडल के साथ ले गया। कॉपियां मिलने के बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली। जब तक कॉपियां नहीं मिलीं हर कोई परेशान दिखा। लेकिन इस पूरे मामले में एक बार फिर कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही की पोल खुल गई। काउंटिंग के बाद पता चलाएलएलबी का एग्जाम भ् बजे खत्म होता है। एग्जाम खत्म होने के बाद कक्ष निरीक्षकों ने पहले सारी कॉपियां कलेक्ट कीं। स्टूडेंट्स के जाने के बाद जब उसकी काउंटिंग की गई तब पता चला कि उसमें से तीन कम हैं। ऐसे में वहां पर हड़कंप मच गया। कक्ष निरीक्षकों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने तुरंत एग्जाम सुपरीटेंडेंट और प्रिंसिपल समेत बाकी स्टाफ को इंफॉर्म किया। कॉपियां गुम होने के बाद हर कोई टेंशन में आ गया।
तहरीर लिखाने के लिए भी हो गए तैयार प्रिंसिपल समेत पूरा स्टाफ कॉपियों को ढूंढने में लग गया। कई बार कॉपियों के बंडल की काउंटिंग कराई गई। कॉपियां नहीं मिलीं तो कॉलेज तहरीर लिखाने के लिए भी तैयार हो गया। कयास यही लगाया गया कि स्टूडेंट्स अपने साथ लेकर चले गए होंगे। लिहाजा उनके खिलाफ तहरीर लिखाने की चर्चा होने लगी। इतने में अनयूज्ड कॉपियों के बंडल की भी काउंटिंग कराई गई। इसी बंडल में तीनों लिखी हुई कॉपियां मिलीं। कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही उजागर इस पूरे मामले में कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि कॉपियां रखकर कक्ष निरीक्षक रूम के बाहर खड़े हो गए। इतने में कर्मचारी एग्जाम रूम में गया और अनयूज्ड कॉपियों के साथ वे तीन कॉपियां भी उठा ले गया।