पढ़ने-लिखने के साथ
साक्षर भारत मिशन के तहत प्रौढ़ शिक्षा पढ़ रहे शिक्षार्थी जानेंगे बैंक और कानूनी जानकारी
BAREILLY: प्रौढ़ शिक्षा हासिल कर रहे अनपढ़ अब सिर्फ नाम लिखने और जोड़-घटाना तक ही सीमित नहीं होंगे। बल्कि, ये अब लेनदेन और सेविंग के अलावा कानूनी दांव-पेच भी पढ़ेंगे। जल्द ही, प्रौढ़ शिक्षा हासिल कर रहे लोगों को सरकार की नई व्यवस्था का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। बैंकिंग और कानूनी जानकारी जाेड़ी जायेंगीदेश के हर उम्र के लोंगों को साक्षर बनाने के लिए शुरू हुए साक्षर भारत मिशन के तहत पढ़ रहे वयस्कों में अब बचत जागरूकता बढ़ाने, कानूनी हक की समझ विकसित करने के लिए दो अन्य विषयों की जानकारी दी जायेगी। फाइनेंशियल लिटरेसी और लीगल लिटरेसी विषयों को अब प्रौढ़ शिक्षा में जोड़ा जा रहा है। लोगों में बचत की आदत डालने और उनके लिए आय के नए रास्ते खोलने के लिए इन्हे बैंकिंग की जानकारी दी जायेगी। इसमें मुख्य रुप से बचत क्या है, इसकी जरूरत और इसके लिए बैंक में खाता होने की आवश्यकता के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही लीगल लिटरेसी के तहत इन्हे लोक अदालत, मुफ्त कानूनी सलाह, एफआईआर दर्ज कराना, घरेलू हिंसा अधिनियम आदि मुख्य कानूनों के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा कुछ अन्य विषय डिजास्टर मैनेजमेंट, मतदान जागरुकता को भी प्रौढ़ शिक्षा में शामिल किया जा रहा है।
ट्रेनिंग से शिक्षकों ने सीखा पढ़ाने का तरीका भारत सरकार के द्वारा इन विषयों को प्रौढ़ शिक्षा में जोड़ने के लिए कुछ ट्रेनिंग प्रोग्राम आर्गनाइज किये गए है, जिसके द्वारा साक्षर भारत मिशन के तहत पढ़ाने वाले शिक्षक जिन्हे प्रेरक कहा जाता है, को टीचिंग के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी के तहत मंडे को नगर संसाधन केंद्र में एक तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें साक्षर भारत मिशन को डिस्ट्रक्ट और ब्लाक लेवल पर इंप्लीमेंट कर रहे डिस्ट्रक्ट कोआर्डिनेटर और ब्लाक कोआर्डिनेटर्स को इन विषयों की जानकारी दी गई। इसमें बरेली और बदायूं जिले के डिस्ट्रक्ट कोआर्डिनेटर और ब्लाक कोआर्डिनेटर्स ने भाग लिया। अब यही ट्रेनिंग इनके ब्लाक कोअर्डिनेटर्स के द्वारा प्रेरकों को दी जाएगी, जिससे वे व्यस्क शिक्षार्थियों को ये पढ़ा सके। ये ट्रेनिंग प्रोग्राम दोनों जिलों में इस अभियान को चला रहे जामिया मिलिया इस्लामियां यूनिवर्सिटी के स्टेट रिसोर्स सेंटर द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें डिविजनल कोआर्डिनेटर अपर्णा व टीम ने ये इन विषयों की जानकारी दी। ट्रेनिंग के आखिरी दिन बीएसए देवेंद्र दत्त, साक्षर भारत अभियान के डीसी सिकंदर भी मौजूद रहे। लाभकारी योजना लाभ पाने वाले होगे लाभांवितसाक्षर भारत मिशन के तहत पढ़ रहे व्यस्क अगर समाजवादी पेंशन योजना का लाभ पा रहे है तो इन्हे विशेष लाभ दिये जाएंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल द्वारा कराए जाने वाले एग्जाम में इनको पासिंग सर्टिफिकेट के साथ कुछ स्कालरशिप भी दी जायेगी। बीएसए की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये राशि भ्0 रुपये है। इसके साथ ही बीएसए ने सभी सभी ब्लाक कोअर्डिनेटर्स और ग्राम पंचायत में पढ़ाने वाले प्रेरकों को प्रौढ़ शिक्षा ले रहे सभी लोंगों का जन धन योजना के तहत बैंक का खाता खुलवाने के निर्देश दिये है।