बीसीबी में यूजी की अभी 300 सीटें खालीं
- बीए और बीकॉम के लिए नई कट-ऑफ जारी
>BAREILLY: बरेली कॉलेज के बीए, बीकॉम और बीएससी में अभी करीब फ्00 सीटें खालीं हैं। इस सीटों पर एडमिशन के लिए नई कट-ऑफ जारी करने की कवायद शुरू हो गई है। थर्सडे को बीए और बीकॉम की नई कट-ऑफ जारी कर दी गई। वहीं बीएससी की कट-ऑफ फ्राइडे को जारी हो सकती है। बीए की क्भ्0, बीकॉम की ब्0, बीएससी मैथ्स की म्0 और बीएससी बायो की ब्0 सीटें खालीं हैं, जिनपर अब नए सिरे से एडमिश्ान होंगे। नए कट-ऑफ के अनुसार दो दिन होगी काउंसलिंगबीए और बीकॉम की नई कट-ऑफ के अनुसार ख्ख् और ख्फ् अगस्त को एडमिशन होंगे। बीकॉम में एडमिशन के लिए ख्ख् अगस्त को ओपन की कट-ऑफ 79.म्क्, ओबीसी की 7ख्.87, एससी की 7भ्.भ्भ् और एसटी की ऑल है। ख्फ् अगस्त को वीमेन कोटा, डीएफ, पीएच और एफएफ कैटेगरी के एडमिशन होंगे। बीकॉम में ओपन और ओबीसी के वीमेन कोटे की सीटें फुल हो चुकी हैं। बीए में एडमिशन के लिए ख्ख् अगस्त को ओपन की कट-ऑफ म्9.70, ओबीसी म्8.99, एससी की म्ख्.07 और एसटी की ऑल है। ख्फ् अगस्त को वूमेन कोटा, पीएच, एफएफ और डीएफ के एडमिश्ान होंगे।
बीबीए में पहले दिन ब्0 एडमिशनबीसीबी के बीबीए कोर्स में एडमिशन के लिए थर्सडे से काउंसलिंग प्रोसेस स्टार्ट हो गई। पहले दिन ब्0 स्टूडेंट्स के एडमिशन हुए हैं। बीबीए के इंचार्ज डॉ। राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि काउंसलिंग से अगले दो दिनों तक स्टूडेंट्स को फीस जमा करने का टाइम दिया गया है। ओपन कैटेगरी के लिए फ्राइडे तक एडमिशन होंगे, जबकि ओबीसी और एससी व एसटी कैटेगरी के एडमिशन ख्फ् और ख्भ् को होंगे।
बीसीए में आज से काउंसलिंग बीसीए में एडमिशन के लिए काउंसलिंग ख्ख् अगस्त से स्टार्ट होगी, जो ख्म् तक कंडक्ट की जाएगी। बीसीए की क्म्0 सीटों के लिए कट-ऑफ वेडनसडे को जारी कर दिया गया था। ओपन कैटेगरी कट-ऑफ 7ख्.म्फ्, ओबीसी की म्7.भ्म् और एससी व एसटी की भ्0.भ्क् है।