- लेकिन इस बार भी ऑनलाइन एडमिशन नहीं

- सॉल्वर बिठाने वाले स्टूडेंट लीडर के खिलाफ नहीं लिया स्ट्रिक्ट एक्शन

BAREILLY: आरयू ने इस बार साइंस और कॉमर्स में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू कर अपनी प्रवेश नियमावली को अप्रूव कर दिया है। सैटरेडे को एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग में इसे अप्रूव कर दिया गया। अब तक आरयू में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू नहीं था। हर सब्जेक्ट की अपनी सिटें थीं। हालांकि आर्ट में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू नहीं हो पाया। डींस की मीटिंग बुलाकर उसे भी बाद में अप्रवू करा लिया जाएगा। सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के लिए दूसरे यूनिवर्सिटीज के कॉम्बिनेशन को स्टडी किया गया। उसके बाद डींस की मीटिंग में उसे अप्रवू कराया गया।

नहीं होगा ऑनलाइन एडमिशन

काफी कवायदों के बाद भी आरयू में इस बार भी ऑनलाइन एडमिशन नहीं होगा। पुराने ढर्रे की तरह ही इस बार भी कॉलेज अपने पुराने तरीकों से ही एडमिशन लेंगे। ख्0क्ख्-क्फ् में स्टेट गवर्नमेंट ने ऑनलाइन एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी को क्म् लाख भ्ख् हजार का ग्रांट अप्रूव किया था। यूनिवर्सिटी ने आधी ग्रांट में एक कंपनी से सॉफ्टवेयर तैयार करवाए ,लेकिन वह फेल हो गया। दूसरी कंपनी बाकी बची ग्रांट में काम करने के लिए तैयार नहीं। अब बची हुई ग्रांट भी जून में लैप्स हो जाएगी।

पीएचडी के लिए दोबारा आवेदन

आरयू ने पीएचडी के लिए दोबारा आवेदन मंगाने का डिसिजन लिया है। वर्ष ख्0क्ख् में आरयू ने आवेदन मंगाए थे, लेकिन तब ऑर्डिनेंस नहीं होने पर रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो पाया। अब आरयू का अपना ऑर्डिनेंस तैयार हो गया है तो आवेदन दोबारा ओपन कर दिए हैं, जिससे जो स्टूडेंट्स चूक गए थे वे आवेदन कर सकें।

एमएससी में सॉल्वर और स्टूडेंट लीडर का एग्जाम निरस्त

आरयू के एमएससी इंट्रेंस टेस्ट में सेंध लगाने वाले स्टूडेंट लीडर और सॉल्वर के खिलाफ कार्रवाई करने में आरयू ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। एबीवीपी का स्टूडेंट लीडर हर्षित ने पास कराने के लिए अपने मिलते-जुलते नाम वाले सॉल्वर को बिठाया था, लेकिन उसकी प्लैनिंग फेल हो गई थी। आरयू ने अपनी जांच में पाया कि दोनों के फॉर्म में सेम डिटेल्स फिल की गई थी। इंट्रेंस टेस्ट की कमेटी ने दोनों के टेस्ट को निरस्त करने की संस्तुति की थी। दोनों का टेस्ट निरस्त तो हो गया, लेकिन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आरयू ने अपने हाथ खींच लिए। आरयू ने इनको एक तरह से क्षमादान देते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से आवश्यक कार्रवाई के लिए अपील की है।

Posted By: Inextlive