यूपीटीयू को 15 तक अगस्त फिनिश करना है एडमिशन प्रोसेस
यूपीटीयू को 15 तक अगस्त फिनिश करना है एडमिशन प्रोसेस
- सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश, 15 अगस्त के बाद नहीं लेना है एडमिशन BAREILLY: सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) और उससे एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट्स के सामने एक बड़ी प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 15 अगस्त तक काउंसलिंग की सभी प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं, लेकिन यूपीटीयू की काउंसलिंग अभी चल रही है। ऐसे में सीटों को भरने को लेकर प्रॉब्लम खड़ी हो सकती है क्योंकि कोर्ट के आदेशानुसार फिक्स डेट के बाद किसी भी प्रकार का एडमिशन प्रोसीजर नहीं अपनाया जा सकता। इस बाबत यूपीटीयू के रजिस्ट्रार पीके गंगवार ने आदेश जारी करते हुए सभी इंस्टीट्यूट्स को स्टूडेंट्स की रिपोर्टिग प्रोसीजर से संबंधित रिक्त सीटों का ब्यौरा भेजने को कहा है। क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेशकाउंसलिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक रिट पिटीशन सिविल संख्या 5388/ख्0क्ब् दाखिल की गई थी, जिसका डिसिजन ख्म् जून को जारी हुआ था। इसके अनुसार काउंसलिंग के उपरांत क् अगस्त से नया सेशन स्टार्ट करना है। इसके साथ ही कॉउंसलिंग के बाद जितनी भी सीटें रिक्त हैं, उन पर एडमीशन प्रोसेस क्भ् अगस्त तक कंपलसरी करना है। मुख्य काउंसलिंग के बाद ख्7 जुलाई तक रिजर्व कैटेगरी की स्पेशल काउंसलिंग और जेईई के मेन कोटा में एडमिशन लिए हुए स्टूडेंट्स को फ्0 जुलाई तक इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करने के आदेश हैं।
क्भ् के बाद एडमिशन होगा मुश्किल सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के अनुसार यह साफ है कि क्भ् अगस्त के बाद यूपीटीयू से एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मुश्किल हो गया है। यूपीटीयू की यूपीएसईई की काउंसलिंग के द्वारा स्टेट के 8भ् परसेंट इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मा, आर्किटेक्चर, बायोटेक की सीटों पर एडमिशन दिया जाता है। अभी तो रिजर्व कैटेगरी की सीटों के लिए काउंसलिंग हो रही है। सीटों का ब्यौरा पूरी तरह से साफ नहीं है। फिर भी करीब ब्0 परसेंट से ज्यादा सीटें खाली बताई जा रही हैं। इनमें सबसे बुरी हालत वेस्ट एरिया के कॉलेजेज की है। ऐसे में इंस्टीट्यूट्स के लिए चाह कर भी क्भ् अगस्त के बाद अपनी खाली सीटों पर एडमिशन लेना मुश्किल हो जाएगा। मांगा स्टूडेंट्स का ब्यौरासुप्रीम कोर्ट के डिसिजन को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रार पीके गंगवार ने सभी इंस्टीट्यूट्स को ख् अगस्त तक रिपोर्टिंग कर चुके स्टूडेंट्स का ब्यौरा देने को कहा है, ताकि बची हुई रिक्त सीटों को यूनिवर्सिटी द्वारा कंडक्ट होने वाली अतिरिक्त काउंसलिंग में शामिल किया जा सके। अतिरिक्त काउंसलिंग खत्म होने के बाद क्फ् और क्ब् अगस्त तक एडमिशन प्रोसेस खत्म करने के निर्देश दिए हैं। इसकी रिपोर्ट भी यूपीटीयू को भेजने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन स्टूडेंट्स का इनरोलमेंट जारी हो सके।
भ् अगस्त से अतिरिक्त काउंसलिंग मुख्य काउंसलिंग खत्म होने के बाद अभी एससी स्टूडेंट्स के लिए विशेष अतिरिक्त काउंसलिंग कंडक्ट कराई जा रही है। संडे को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन प्रोसेस क्लोज कर दिया गया। ख्8 जुलाई को यूपीएसईई की वेबसाइट पर रिक्त सीटें डिस्पले होंगी। ख्8 और ख्9 जुलाई को सीट लॉक की जा सकेंगी व फ्0 को अलॉटमेंट रिजल्ट डिक्लेयर होगा, जिसके लिए फ्क् तक स्टूडेंट्स को कंफर्म कराना होगा। इसके बाद रिक्त सीटों पर अतिरिक्त काउंसलिंग भ् अगस्त से कंडक्ट की जाएगी। भ् और म् अगस्त को डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन किया जाएगा। इसमें कंबाइंड जनरल रैंक क् से वही स्टूडेंट्स शामिल किए जाएंगे, जिन्होंने वैरीफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया होगा। 9 अगस्त को रिक्त सीटों को डिस्पले किया जाएगा। 9 और क्0 अगस्त को स्टूडेंट्स सीट लॉक कर सकेंगे। क्फ् अगस्त को अलॉटमेंट का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा, जिसके अनुसार क्ब् अगस्त तक सीट कंफर्म करानी होगी।