बीसीबी में एडमिशन ने पकड़ी रफ्तार
-अवंतीबाई में अभी भी एडमिशन की धीमी चाल
BAREILLY: धीरे-धीरे बीसीबी के एडमिशन प्रोसेस ने रफ्तार पकड़ ली है। जैसे-जैसे स्टूडेंट्स में कट-ऑफ का कंफ्यूजन दूर होता जा रहा है, वे काउंसलिंग के लिए कैंपस में दौड़ लगा रहे हैं। वहीं बीकॉम में एडमिशन के लिए वेडनसडे से एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट हो गया। इसके अलावा कन्या महाविद्यालय, भूड़ में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। साहू रामस्वरूप में छूटे हुए स्टूडेंट्स के लिए डेट एक्सटेंड कर दी गई है। उधर अवंतीबाई गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अब भी एडमिशन प्रोसेस स्पीड पकड़ने का नाम नहीं ले रहा है। बीकॉम में स्टूडेंट्स का क्रेजबीसीबी में वेडनसडे से बीकॉम के लिए काउंसलिंग स्टार्ट हुई। काफी स्टूडेंट्स अपना कट-ऑफ और मेरिट जानने पहुंचे। वहीं पहले ही दिन बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए के लिए भी कई स्टूडेंट्स पहुचे। काउंसलिंग कराकर म्9 स्टूडेंट्स ने एडमिशन फॉर्म जमा करा दिया। वहीं बीएससी की काउंसलिंग के दूसरे दिन मैथ्स में भ्ख् और बायो में म्म् स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिए। चीफ एडमिशन कोऑर्डिनेटर डॉ। डीके गुप्ता ने बताया कि ओपन लिस्ट के छूटे हुए स्टूडेंट्स का एडमिशन होने के बाद ही सेकेंड लिस्ट जारी की जाएगी।
आज जारी होगी बीए की मेरिटबीसीबी के बीए में एडमिशन के लिए मेरिट और कट-ऑफ थर्सडे देर शाम जारी की जाएगी। दो दिनों से कॉलेज इसे जारी नहीं कर पा रहा है। सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने बीए के लिए ही अप्लाई किया है। डॉ। डीके गुप्ता ने बताया कि शाम को मेरिट और कट-ऑफ कैंपस में चस्पा कर दी जाएगी। स्टूडेंट्स फ्राइडे से इसे देख सकते हैं। सैटरडे से एडमिशन प्रोसेस भी स्टार्ट हो जाएगा।
स्टूडेंट्स लीडर्स कर रहे हैं हेल्प इस बार कट-ऑफ और मेरिट को लेकर स्टूडेंट्स काफी कंफ्यूज हैं। साथ ही मेरिट जारी करने के बाद स्टूडेंट्स को इसे समझने और देखने का भी समय नहीं दिया जा रहा है। तुरंत बाद ही एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट कर दिया जा रहा है। कॉलेज ने स्टूडेंट्स की इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए कहीं पर भी हेल्प डेस्क नहीं शुरू की है, पर स्टूडेंट्स लीडर्स ने इसका मोर्चा संभाल लिया है। कई जगहों पर स्टूडेंट्स लीडर्स स्टूडेंट्स को हेल्प कर रहे हैं। उन्हें उनकी मेरिट, कट-ऑफ और उन्हें कब आना इन सबकी इंफॉर्मेशन दे रहे हैं। इसी बहाने वे स्टूडेंट्स के बीच अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हुए हैं। अरविंद कुमार, एबीवीपी के सुमित गुर्जर, धूपेंद्र जायसवाल, फरहीन अंसारी समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स यह काम कर रहे हैं। अवंतीबाई में बस 8क् एडमिशनपहले दिन की तरह ही वीरांगना रानी अवंतीबाई में एडमिशन की चाल काफी धीमी है। यहां पहले दिन बीए में ख्0 और बीएससी और बीकॉम में ब्-ब् स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। दो दिनों में बीएससी में क्म्, बीए में भ्ब् और बीकॉम में क्क् स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया।
साहू रामस्वरूप की डेट बढ़ी वहीं साहू रामस्वरूप गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एडमिशन की धीमी चाल की वजह से पहले ओपन कट-ऑफ के लिए एडमिशन की डेट बढ़ा दी है। ख्फ् जुलाई तक एडमिशन होने थे। ख्ब् को वेटिंग लिस्ट जारी होनी थी, लेकिन अब छूटे हुए स्टूडेंट्स ख्म् तक एडमिशन करा सकेंगे और ख्8 को रिक्त सीटों के लिए दूसरी कट-ऑफ जारी होगी।