KV में शुरू हुए admission
पहला दिन होने की वजह से 12 बजे के बाद पहुंचे पेरेंट्स को बिना फॉर्म के खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। इसके अलावा केवी जेआरसी, केवी आईवीआरआई, केवी एनईआर और केवी एअरफोर्स में भी फॉर्म लेने वालों की लाइन लगी रही। फॉर्म 20 मार्च तक बांटे जाएंगे।
Guidelinesप्रिंसिपल टी। खान ने बताया यह फॉर्म क्लास फस्र्ट में एडमिशन के लिए हैं। गाइडलाइन कुछ यूं हैं-- एक सेक्शन में 40 स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जाएगा। इनमें उन बच्चों को प्रायरिटी दी जाएगी, जिनके पेरेंट्स शाखा से संबंधित विभाग में होंगे। - वहीं अन्य रिजर्वेशन आरटीई की गाइडलाइन के मुताबिक होंगे।- फस्र्ट क्लास में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की मिनिमम एज 5 साल होनी चाहिए। - फॉर्म के साथ बर्थ सर्टिफिकेट लगाना जरूरी होगा।