एडमिशन प्रोसेस शुरू पर कोऑर्डिनेटर 'लापता'
- फॉर्म लेने के लिए बनाए गए चार काउंटर
- सुविधा को लेकर स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन BAREILLY: बरेली कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस का पहला चरण शुरू हो गया है, लेकिन एडमिशन कोऑर्डिनेटर का कहीं अता-पता नहीं है। ट्यूजडे से बीए, बीकॉम और बीएससी के फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलना शुरू हो गया। पहले दिन काफी कम स्टूडेंट्स फॉर्म लेने आए। अभी फॉर्म के लिए चार काउंटर ही निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से दो गर्ल्स और दो ब्वॉयज के लिए हैं। फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया ख्0 जून के बाद ही शुरू होगी। कोऑर्डिनेटर तय नहींवर्तमान प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह फ्0 जून को रिटायर होंगे। इसलिए एडमिशन के लिए अभी कोई भी टीम निर्धारित नहीं की गई है। कॉलेज के परीक्षा विभाग की मानें तो नए प्रिंसिपल की नियुक्ति के बाद ही टीम निर्धारित की जाएगी। यही वजह है कि एडमिशन कोऑर्डिनेटर तक डिसाइड नहीं किया गया है, जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिए जा रहे हैं उस पर से कोऑर्डिनेटर का नाम गायब है। हालांकि परीक्षा विभाग का कहना है कि डीएसडब्लू डॉ। डीके गुप्ता ही एडमिशन कोऑर्डिनेटर हैं, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा नए प्रिंसिपल की नियुक्ति के बाद ही होगी।
स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शनपहले ही दिन कैंपस में सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर कई स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। इमरान अंसारी, फैज मोहम्मद, रिजवान खान, जितेंद्र यादव, अनिल यादव समेत कई स्टूडेंट्स ने भीषण गर्मी में स्टूडेंट्स के लिए पीने का पानी की उचित व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं प्रोवाइड कराने के लिए प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज कैंपस में वीर अब्दुल हमीद द्वार बनाए जाने की भी मांग की। उन्होंने पि्रंसिपल ऑफिस का घेराव किया। उनकी गैर मौजूदगी में चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा ने स्टूडेंट्स का ज्ञापन लिया।