बरेली कालेज में यूजी में एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू
-कालेज प्रशासन ने यूजी में खाली सीटों का जारी किया चार्ट, 16 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
बरेली : एमजेपीआरयू की ओर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के महाविद्यालयों को निर्देश जारी किए जाने के बाद महाविद्यालयों ने निर्देशों का पालन करना शुरू कर दिया है। जिसके क्रम में बरेली कालेज की ओर से यूजी में खाली सीटों का चार्ट जारी करने के साथ ही वेबसाइट में ही प्रवेश के लिए लिंक जारी कर दिया गया है। जिसमें रविवार आठ अगस्त सुबह आठ बजे से प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे। महाविद्यालय की प्रवेश समिति के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया 16 अगस्त रात 12 बजे तक होगी। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।बरेली कालेज के प्रवेश नियंत्रक डा। वीपी सिंह ने बताया कि स्नातक में प्रवेश संबंधी सभी निर्देश वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। 16 अगस्त की रात 12 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया कि पहले चरण में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है। स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। बताया कि पीजी में प्रवेश के लिए भी जल्द कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। इस बार यूजी व पीजी में 17 से 18 हजार अभ्यíथयों के प्रवेश लेने की उम्मीद है। यूजी में ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेज की वेबसाइट में मौजूद लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://ढ्डष्ढ्डश्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्गड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ.ष्श्रद्व पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं शनिवार को बीबीएम में 72, बीसीए में 51, बीकाम आनर्स 73, बीलिब में दो, डिप्लोमा फोटोग्राफी में एक, डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग में एक आवेदन हुआ है।
बीसीबी में यूजी फर्स्ट ईयर में उपलब्ध सीटें बीएससी गणित समूह - 880 प्राणि समूह - 720 बीकाम - 1040 बीए - 1840 कुल - 4480