एडमिशन बना आफत, 3 गल्र्स बेहोश
कड़ी धूप में किया प्रदर्शनभूख हड़ताल से पहले सभी लड़कियां अवंतीबाई गल्र्स कॉलेज के सामने इकट्ठी हुईं। वहां जब कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने उनकी बात नहीं सुनी तो वे आरयू की तरफ कूच कर गईं। सिर पर काली पट्टी बांधकर आरयू के रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गईं। कड़ी धूप में वे दिन भर प्रदर्शन करती रहीं।गर्मी और भूख से बिगड़ी हालतभीषण गर्मी और भूख की वजह से तीन गल्र्स की तबियत बिगड़ गई। तृमिला, आफरीन और ममता कैंपस में ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। उनके फस्र्ट एड के लिए एडमिनिस्ट्रेशन ने गाड़ी भिजवाई थी लेकिन बाकी गल्र्स ने उन्हें ले जाने से मना कर दिया।RU खामोशदिन भर कड़ी धूप में गल्र्स एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करती रहीं लेकिन यूनिवर्सिटी का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं आया। उनकी मांगें सुनना तो बहुत दूर की बात रही।
आश्वासन पर खत्म की हड़ताल
शाम को सिटी मजिस्ट्रेट गल्र्स से मिलने के लिए कैंपस पहुंचे। उन्होंने गल्र्स से प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की। उन्होंने गल्र्स को तहसील दिवस के अवसर पर डीएम से मिलने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में जांच प्रगति पर है। उनके आश्वासन के बाद ही सभी ने भूख हड़ताल खत्म की।सीट बढ़ाने की मांग पर अड़ींगल्र्स कॉलेज में 20 परसेंट सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर ये सभी स्टूडेंट्स पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से विरोध कर रही हैं। कॉलेज, डीएम आवास और यूनिवर्सिटी कैंपस में कई बार हंगामा तक कर चुकी हैं।लखनऊ कूच करेंगीएडमिशन से रह गईं गल्र्स ने बताया कि ट्यूजडे को तहसील दिवस के अवसर पर डीएम से मिलकर दोबारा अपनी मांगों को लेकर बात करेंगी। अगर इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं दिखा तो वेडनसडे को वे सभी लखनऊ के लिए कूच कर देंगी।